बॉलीवुड गाने पर डांस कर कोरोना वायरस के तनाव को कम कर रही है ग्रीस की युवती, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
ग्रीस की एक युवती कोरोना वायरस के चलते घर में रहने के अपने तनाव को डांस के जरिये कम रही है, खास बात यह है कि युवती जिस गाने पर डांस कर रही है वह एक बॉलीवुड सॉन्ग है।
कोरोना वायरस के चलते लगभग सभी देश लॉक डाउन होने की स्थिति में आ चुके हैं। सभी देश अपने नागरिकों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बड़ी तेजी से वृद्धि देखी गई है, लेकिन घरों में एक तरह से कैद होने को मजबूर लोग अपने इस तनाव को कम करने के लिए रास्ते भी खोज रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रीस की एक युवती कोरोना वायरस के चलते घर में रहने के अपने तनाव को डांस के जरिये कम रही है, खास बात यह है कि युवती जिस गाने पर डांस कर रही है वह एक बॉलीवुड सॉन्ग है।
मिस्टर बेलुश नाम के इस ट्विटर यूजर ने यह वीडियो अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट किया है, जिसमें वह लिखते हैं,
“जब विश्व कोरोना वायरस के चलते तनाव में है, मेरी सहकर्मी कैटरीना कोरोसिडो कोरोना से उपजे तनाव को कम करने के लिए डांस कर रही है।”
वह आगे लिखते हैं,
“कैटरीना ग्रीस से हैं और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फैन हैं। आइये कैटरीना को मशहूर करें।”
बेलुश ने अपने इस ट्वीट में माधुरी दीक्षित को भी टैग किया है। वीडियो को अब तक 83 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 14 सौ लोगों ने रीट्वीट भी किया है।
गौरतलब है कि विश्व के कई देशों समेत इस समय भारत में कोरोना वायरस के जूझ रहा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रामण के 147 केसों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 लोगों की इसके चलते मौत हुई है।