Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

मई 2024 में ग्रोस GST रेवेन्यू कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये, सालाना 10% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2024-25 (मई 2024 तक) में 3.83 लाख करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व संग्रह वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 11.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2024-25 (मई 2024 तक) में शुद्ध राजस्व (रिफंड के बाद) 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मई, 2024 में घरेलू सकल जीएसटी राजस्व 15.3 प्रतिशत बढ़ा.

मई 2024 में ग्रोस GST रेवेन्यू कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये, सालाना 10% की वृद्धि

Monday June 03, 2024 , 2 min Read

मई 2024 के महीने के लिए सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें वर्ष-दर-वर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई, जो घरेलू लेनदेन में मजबूत वृद्धि (15.3 प्रतिशत वृद्धि) और आयात में कमी (4.3 प्रतिशत) दर्शाता है. रिफंड के बाद, मई 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.44 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

मई 2024 के जीएसटी राजस्व में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) 32,409 करोड़ रुपये रहा; राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) 40,265 करोड़ रुपये रहा; एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी) 87,781 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 39,879 करोड़ रुपये भी शामिल है. जबकि उपकर 12,284 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र किए गए 1,076 करोड़ शामिल हैं.

वित्त वर्ष 2024-25 में मई 2024 तक सकल जीएसटी संग्रह 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा. यह वर्ष-दर-वर्ष 11.3 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है, जो घरेलू लेनदेन में मजबूत वृद्धि (14.2 प्रतिशत) और आयात में मामूली वृद्धि (1.4 प्रतिशत) से संभव हुआ है. रिफंड के बाद, वित्त वर्ष 2024-25 में मई 2024 तक शुद्ध जीएसटी राजस्व 3.36 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

जीएसटी संग्रह में रुझान

जीएसटी संग्रह में रुझान

वित्त वर्ष 2024-25 में मई, 2024 तक केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) 76,255 करोड़ रुपये रहा; राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) 93,804 करोड़ रुपये रहा; एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) 1,87,404 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 77,706 करोड़ रुपये को दर्शाता हैं. जबकि उपकर 25,544 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 2,084 करोड़ रुपये शामिल हैं.

मई, 2024 के महीने में केंद्र सरकार ने 67,204 करोड़ रुपये के शुद्ध आईजीएसटी से सीजीएसटी को 38,519 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 32,733 करोड़ रुपये का निपटान किया. नियमित निपटान के बाद, मई, 2024 में सीजीएसटी के लिए कुल राजस्व 70,928 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 72,999 करोड़ रुपये हो गया.

इसी तरह, वित्त वर्ष 2024-25 में मई 2024 तक केंद्र सरकार ने 1,54,671 करोड़ रुपये के शुद्ध आईजीएसटी संग्रह से सीजीएसटी को 88,827 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 74,333 करोड़ रुपये का निपटान किया. निपटान के बाद, वित्त वर्ष 2024-25 में मई 2024 तक सीजीएसटी के लिए 1,65,081 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 1,68,137 करोड़ रुपये का कुल राजस्व है.

यह भी पढ़ें
13 साल से कैसे OneAssist इंश्योरटेक इंडस्ट्री में ग्राहकों की ज़रूरतों का ख़याल रखते हुए जीवन आसान बना रहा है