Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

HDFC बैंक को मिल गया नया सीईओ, नाम पर आरबीआई की मुहर के साथ ही शेयरों में आई उछाल

HDFC बैंक को मिल गया नया सीईओ, नाम पर आरबीआई की मुहर के साथ ही शेयरों में आई उछाल

Tuesday August 04, 2020 , 2 min Read

सशिधर 1996 में फाइनेंस फंक्शन में एक प्रबंधक के रूप में बैंक में शामिल हुए थे और बाद में साल 1999 में फाइनेंस के बिजनेस हेड बन गए।

चीन के केंद्रीय बैंक ने HDFC के 1.75 करोड़ शेयर खरीद लिए हैं।

(सांकेतिक चित्र)



देश में निजी क्षेत्र की अग्रणी बैंक एचडीएफ़सी के नए सीईओ के नाम पर आरबीआई द्वारा मुहर लगाए जाने के साथ ही बैंक के शेयरों में मंगलवार को एक प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज़ की गई है।


एचडीएफ़सी बैंक के नए सीईओ की खोज इस तरह पूरी हो गई है और जल्द ही सशिधर जगदीशन बैंक के सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए नज़र आएंगे। सशिधर वर्तमान सीईओ आदित्य पुरी की जगह लेंगे।


आदित्य साल 1994 से बैंक के साथ जुड़े हुए हैं और इसी साल अक्टूबर महीने में उन्हे रिटायर होना है। इसके साथ ही उन्होने पिछले महीने ही एचडीएफ़सी के शेयर 843 करोड़ रुपये में बेंचे हैं।


सशिधर जगदीशन वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड और चेंज एजेंट हैं। सशिधर 1996 में फाइनेंस फंक्शन में एक प्रबंधक के रूप में बैंक में शामिल हुए थे और बाद में साल 1999 में फाइनेंस के बिजनेस हेड बन गए।


सशिधर को साल 2008 में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। बैंकिंग उद्योग में लगभग 3 दशकों का अनुभव रखने वाले सशिधर जगदीशन पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट हैं।


आदित्य पुरी की बात करें तो एचडीएफसी बैंक से पहले वे मलेशिया में सिटी बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव थे, जहां उन्होंने ग्रीस, सऊदी अरब, हांगकांग, कोरिया, ताइवान, भारत और चीन जैसे देशों में बैंक के फंक्शन को संभाला था।