गंगा नदी का पानी इतना साफ हुआ कि नीचे पत्थर दिखने लगे, आप भी देखें वीडियो
लॉकडाउन के चलते गंगा नदी का जल इतना साफ हो गया है कि सतह पर पड़े हुए पत्थर भी आसानी से देखे जा सकते हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से गंगा नदी को सबसे अधिक फायदा मिला है। सामान्य दिनों में जहां गंगा नदी में भारी मात्रा में गंदगी पाई जाती थी, वहीं अब नदी का पानी इतना साफ हो चुका है कि नीचे की जमीन दिखने लगी है। गंगा के निर्मल जल का यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नन्दा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होने अपने कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास का है। उन्होने आगे यह भी लिखा है कि “हम सब स्वर्ग ढूंढ रहे थे।”
यह वीडियो 24 अप्रैल को रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन 26 अप्रैल को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 3 लाख 50 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है और इस वीडियो को 8 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट और 33 हज़ार बार लाइक भी किया गया है।
एक यूजर ने इसपर कमेन्ट करते हुए लिखा है कि कम से कम एक चीज़ के लिए हम कोरोना वायरस को धन्यवाद कह सकते हैं, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगता यहाँ पर 8 साल पहले खोई मेरी घड़ी अब मिल सकती है-