Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

IPO की तैयारी कर रहे Swiggy में हिस्सेदारी खरीदेगी Hindustan Composites

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, Hindustan Composites ने 5.175 करोड़ रुपये का निवेश करके Swiggy में 1,50,000 इक्विटी शेयर 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने पर सहमति जताई है.

IPO की तैयारी कर रहे Swiggy में हिस्सेदारी खरीदेगी Hindustan Composites

Tuesday September 03, 2024 , 2 min Read

हिंदुस्तान कंपोजिट्स (Hindustan Composites) ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने आईपीओ की तैयारियों में जुटे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के साथ शेयर खरीद समझौता किया है.

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, Hindustan Composites ने 5.175 करोड़ रुपये का निवेश करके Swiggy में 1,50,000 इक्विटी शेयर 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने पर सहमति जताई है.

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निवेश अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस द्वारा कंपनी (स्विगी) में एक छोटी हिस्सेदारी खरीदने के कुछ दिनों बाद हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने भी फूड टेक दिग्गज में एक छोटी हिस्सेदारी हासिल की है.

Get connected to Swiggyys-connect

YourStory ने पहले बताया था कि सॉफ्टबैंक समर्थित प्लेटफॉर्म सितंबर के पहले सप्ताह तक बाजार नियामक के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर देगा.

क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का लक्ष्य अपने आईपीओ के माध्यम से 10,400 करोड़ रुपये जुटाना है, जिससे यह पेटीएम के बाद सार्वजनिक लिस्टिंग में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाला एकमात्र वेंचर कैपिटल समर्थित स्टार्टअप बन जाएगा.

स्विगी ने अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 10,400 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए गोपनीय रूप से दस्तावेज दाखिल किए थे.

कंपनी फूड डिलीवरी सेगमेंट में Zomato और Zomato के स्वामित्व वाली Blinkit और Zepto जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है. Zepto ने हाल ही में क्विक कॉमर्स स्पेस में $5 अरब (बिलियन) के मूल्यांकन पर अतिरिक्त $340 मिलियन जुटाए हैं.

Get connected to Swiggyys-connect

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
9 सितंबर को खुलेगा Bajaj Housing Finance का 6,560 करोड़ रुपये का IPO

Get connected to Swiggyys-connect