लिस्ट होते ही डेढ़ गुना हुआ पैसा, जानिए किस कंपनी के शेयरों की रही इतनी शानदार शुरुआत
HOMESFY REALTY LIMITED का आईपीओ 21 दिसंबर 2022 को खुला था और 23 दिसंबर को बंद हुआ था.
मुंबई की प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म होम्सफाई रियल्टी लिमिटेड (HOMESFY REALTY LIMITED) 2 जनवरी 2022 को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गई. यह एक SME कंपनी है और इसकी लिस्टिंग NSE Emerging Platform पर हुई है. कंपनी का शेयर 275.05 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यह प्राइस, होम्सफाई रियल्टी लिमिटेड के आईपीओ इश्यू प्राइस 197 रुपये से लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है. लिस्ट होने के तुरंत बाद ही शेयर 46 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया और अपर सर्किट लग गया.
सोमवार को दोपहर 12.30 बजे शेयर 266.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. HOMESFY REALTY LIMITED का आईपीओ 21 दिसंबर 2022 को खुला था और 23 दिसंबर को बंद हुआ था. आईपीओ के तहत कंपनी की योजना 8,05,200 इक्विटी शेयर बेचने की थी. रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम 600 शेयरों के एक लॉट के लिए और HNI इन्वेस्टर मिनिमम 1200 शेयरों यानी 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे.
क्या करती है कंपनी
होम्सफाई रियल्टी, मुंबई बेस्ड प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म है, जिसके पास homesfy.in और mymagnet.io का स्वामित्व है. कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी. यह दोस्ती, हीरानंदानी आदि जैसी रियल एस्टेट कंपनियों को रियल एस्टेट ब्रोक्रिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है. कंपनी आईपीओ से मिली फंडिंग का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों, जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों और ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए करेगी.
कितना है रेवेन्यु
होम्सफाई रियल्टी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 30.31 करोड़ रुपये का रेवेन्यु और 3.18 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की इनकम 14.76 करोड़ रुपये थी. 30 जून 2022 तक कंपनी 1.39 करोड़ रुपये का मुनाफा और 12.39 करोड़ रुपये का रेवेन्यु कमा चुकी थी. होम्सफाई रियल्टी की मौजूदगी मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में है. इसने 106 डेवलपर्स के साथ कोलैबोरेट किया हुआ है.
यह IPO दूसरे दिन फुली सब्सक्राइब
साह पॉलीमर्स का आईपीओ 2 जनवरी को दूसरे दिन की शुरुआत में ही फुली सब्सक्राइब हो गया. यह आईपीओ 30 दिसंबर 2022 को खुला था. इश्यू प्राइस 61-65 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ 4 जनवरी को क्लोज होगा. सोमवार सुबह 10.50 बजे आईपीओ 1.16 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. बीएसई डेटा के मुताबिक, रिटेल कैटेगरी 3.48 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी 1.16 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी 0.38 गुना सब्सक्राइब हुई है. कंपनी के शेयर 12 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं.