मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
जिस दिन आप बैंक जा रहे हैं, उस दिन बैंक की छुट्टी तो नहीं है, इसकी पहले से ही मालूमात जरूरी है.
फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और उसके बाद शुरू होगा इस वित्त वर्ष का आखिरी माह यानी मार्च. हर माह की तरह मार्च माह में भी कुछ खास मौकों पर बैंक बंद (Bank Holidays) रहने वाले हैं, जैसे कि होली, गुडी पड़वा, राम नवमी आदि. साथ ही माह के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां तो हैं ही. आइए जानते हैं कि मार्च 2023 में किन-किन दिनों पर बैंक बंद रहने वाले हैं...
3 मार्च 2023- चापचर कूट (आइजोल में बैंक बंद)
5 मार्च 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
7 मार्च 2023- होली/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा (बेलापुर, गुवाहाटी, देहरादून, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, रांची, श्रीनगर और पणजी में बैंक बंद)
8 मार्च 2023-होली/होली सेकंड डे- धुलेटी/याओसांग सेकंड डे (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला में बैंक बंद)
9 मार्च 2023- होली (केवल पटना में बैंक बंद)
11 मार्च 2023- माह का दूसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
12 मार्च 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
19 मार्च 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
22 मार्च 2023- गुडी पड़वा/ उगाडी/बिहार दिवस/साजीबु नोंगमापानबा (Cheiraoba)/ प्रथम नवरात्र/तेलुगु नववर्ष दिवस (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद-तेलंगाना, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद)
25 मार्च 2023- माह का चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
26 मार्च 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
30 मार्च 2023- राम नवमी (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला में बैंक बंद)
जिस दिन आप बैंक जा रहे हैं, उस दिन बैंक की छुट्टी (Bank Holiday) तो नहीं है, इसकी पहले से ही मालूमात जरूरी है. बैंक ग्राहक यह याद रखें कि बैंकों की कुछ छुट्टियां 'राष्ट्रीय छुट्टी' श्रेणी के तहत हैं और कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित रहते हैं. क्षेत्र विशेष से संबंधित छुट्टी पर केवल राज्य या क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक ग्राहक बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करके ही बैंक जाएं और समय से अपने काम खत्म कर लें. यह भी ध्यान रखें कि बैंक हॉलिडे पर सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहती हैं. इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का काम बदस्तूर जारी रहता है.