बॉलीवुड सितारे आज कितनी फीस लेते हैं? कार्तिक आर्यन की फीस जानकर आप पकड़ लेंगे अपना सिर!
बॉलीवुड के बड़े सितारे एक फिल्म के लिए मोटी फीस से लेकर आमतौर पर मुनाफे में भी अपना हिस्सा लेते हैं। आइये यहाँ जानते हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारे फिलहाल एक फिल्म के लिए कितना चार्ज कर रहे है।
बीते 2 सालों बाद बड़े पर अपनी फिल्म पठान के साथ वापसी करने जा रहे शाहरुख खान इस बार फिल्म के लिए ली गई फीस को लेकर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है और इसी के साथ वो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर भी बन गए हैं।
वहीं फिल्म की फीस को लेकर एक खबर एक्टर कार्तिक आर्यन से भी जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एरॉस एंटर्टेंमेंट ने कार्तिक आर्यन के सामने 90 करोड़ के बदले 3 फिल्म की डील रखी थी, हालांकि बताया ये जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने इस डील से मना कर दिया है।
बॉलीवुड के बड़े सितारे एक फिल्म के लिए मोटी फीस से लेकर आमतौर पर मुनाफे में भी अपना हिस्सा लेते हैं। आइये यहाँ जानते हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारे फिलहाल एक फिल्म के लिए कितना चार्ज कर रहे है।
अक्षय कुमार
मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने हर फिल्म के लिए 128 करोड़ रुपये लिए हैं। मालूम हो कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ बतौर सह-निर्माता भी जुड़े होते हैं, ऐसे में उनकी इस कमाई में फिल्म का प्रॉफ़िट भी शामिल है।
सलमान खान
सलमान खान देश के सबसे महंगे फिल्मी सितारों में से एक हैं। वो भी अक्षय कुमार की ही तरह अपनी फिल्मों के साथ बतौर निर्माता भी जुड़े होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अपनी एक फिल्म से 105 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर रहे हैं।
आमिर खान
पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म मीडियम की एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने साल 2020 में अपनी फिल्म के लिए 74 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। आमिर खान भी अपनी फिल्मों को खुद ही प्रोड्यूस करते हैं ऐसे में फिल्म के मुनाफे में भी आमिर की बड़ी हिस्सेदारी होती है।
कंगना रनौट
कई नेशनल अवार्ड जीत चुकीं कंगना रनौट बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री मानी जाती हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रिलीज़ होने जा रही उनकी फिल्म थालईवी के लिए उन्होने 24 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है।
रणवीर सिंह
निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर बैक-टू-बैक हिट फिल्म देने और गली बॉय जैसी फिल्मों के जरिये अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह इस समय बॉलीवुड के कमाई करने वाले अभिनेताओं में गिने जाते हैं। फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर सिंह ने 10 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी फिल्म 83 के लिए उन्होने 13 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं
दीपिका पादुकोण
रणवीर कपूर के साथ लगातार हिट फिल्म देने वाली दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये बतौर फीस लेती हैं।
आयुष्मान खुर्राना
अपने अलग-अलग रोल के लिए पहचाने जाने वाले आयुष्मान खुर्राना ने बीते साल अपनी लगातार हिट फिल्मों के बाद अपनी फीस को 8 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया था। गौरतलब है कि आयुष्मान बेहद अलग रोल करते हुए लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं।