Whatsapp ने बंद की स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा, जानिए और क्या बदलाव किए
मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वन्स मेसेज’ कैटेगरी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. इस तरह के मैसेज पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप गायब हो जाता है.
व्हॉट्सएप एक बार नजर आने वाले ‘व्यू वन्स मेसेज’ का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने जा रही है. इसके लिए इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस कंपनी जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाली है.
मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वन्स मेसेज’ कैटेगरी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. इस तरह के मैसेज पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप गायब हो जाता है.
मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हॉट्सएप पर यह नया फीचर लाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे यूजर्स की निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘व्हॉट्सएप निजता से जुड़े कुछ नए फीचर लेकर आ रही है. किसी को नोटिफिकेशन मिले बगैर ग्रुप चैट से बाहर निकलने की सुविधा और यूजर्स को यह नियंत्रण देना कि वह अपने ऑनलाइन होने के बारे में किसे जानकारी देना चाहता है. इसके अलावा व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने का फीचर भी लाया जा रहा है.’’
उन्होंने कहा कि व्हॉट्सएप यूजर्स के संदेशों को सुरक्षित एवं निजी रखने के लिए नए तरीके लाने की दिशा में काम करती रहेगी. इस तरह आमने-सामने होने वाली बातचीत की तरह व्हॉट्सएप चैट को भी सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है.
व्हॉट्सएप ने ‘व्यू वंस मेसेज’ सर्विस हाल ही में शुरू की है जिसके जरिये संदेश को सिर्फ एक बार ही पढ़ा जा सकता है और उसके बाद वह अपने-आप गायब हो जाता है. इस तरह यूजर्स को यह विकल्प मिलता है कि उसके भेजे गए संदेश का कोई डिजिटल रिकॉर्ड नहीं रख सकता है. लेकिन ऐसे संदेशों का भी स्क्रीनशॉट लेने की कुछ शिकायतें मिलने के बाद व्हॉट्सएप ने अब इसमें सुधार करने के लिए नया फीचर लाने की तैयारी की है.
मेटा के बयान के मुताबिक, ‘‘अब व्हॉट्सएप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोक लगाने की व्यवस्था कर रहा है. इस फीचर का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही यूजर्स के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा.’’
इसके साथ ही व्हॉट्सएप इस महीने यह सुविधा भी लेकर आने वाली है जिसमें यूजर्स को यह तय करने का अधिकार होगा कि कौन उन्हें ऑनलाइन होने पर देख सकता है. इसके अलावा ग्रुप चैट में शामिल अन्य यूजर्स को पता चले बगैर उस ग्रुप से निकलने का फीचर भी लाने की तैयारी है.
बता दें कि, व्हॉट्सएप ने जून, 2022 के दौरान 22 लाख से अधिक भारतीयों के खातों पर प्रतिबंध लगाया है. मेटा के स्वामित्व वाले संदेश मंच ने यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए यह कार्रवाई की है.