SBI खाते में कैसे अपडेट होंगी KYC डिटेल्स? ये तरीके हैं मौजूद
अगर आप SBI के ग्राहक हैं KYC डिटेल्स अपडेट कराना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि इसके लिए कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं...
बैंक खाता खुलवाने के बाद KYC डिटेल्स अपडेट करना जरूरी है. अगर बैंक अकाउंट में KYC डिटेल्स को अपडेट नहीं किया जाता है तो हो सकता है कि बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया जाए. KYC डिटेल्स का अपडेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसे नियमित अंतराल पर पूरा करना होता है. अगर आप SBI के ग्राहक हैं KYC डिटेल्स अपडेट कराना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि इसके लिए कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं...
डाक या ईमेल से डॉक्युमेंट सबमिशन
SBI ग्राहक KYC डिटेल्स अपडेशन के लिए डाक या ईमेल के माध्यम से भी डॉक्युमेंट सबमिट कर सकते हैं. बैंक ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लगाए जा रहे लॉकडाउन को देखते हुए यह सुविधा शुरू की थी. इसके चलते ग्राहकों को KYC डिटेल्स के अपडेशन के लिए बैंक नहीं जाना होगा.
अगर ग्राहक घर बैठे SBI सेविंग्स अकाउंट में KYC डिटेल्स को अपडेट करना चाहता है तो उसे निवास प्रमाण पत्र और पहचान पत्र को ईमेल या डाक के जरिए SBI ब्रांच के ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा. अगर ईमेल के जरिए ऐसा कर रहे हैं तो ईमेल वहीं होना चाहिए जो बैंक ब्रांच में रजिस्टर है. KYC डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर ईमेल के जरिए ब्रांच के ईमेल एड्रेस पर भेजा जा सकता है.
बैंक ब्रांच जाकर
अगर ईमेल या डाक की मदद से केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं करा पा रहे हैं तो फिर ब्रांच जाकर केवाईसी डिटेल्स अपडेट कराने का विकल्प भी है. आपको KYC डॉक्युमेंट्स के साथ ब्रांच जाना होगा और वहां KYC अपडेशन के लिए फॉर्म भरना होगा. दस्तावेजों को जमा करने और नियम और शर्तों को पूरा करने के एक कार्य दिवस के भीतर KYC को अपडेट कर दिया जाता है.
KYC अपडेशन के लिए किन डॉक्युमेंट्स का कर सकते हैं इस्तेमाल
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड या लेटर
- मनरेगा कार्ड
- PAN कार्ड
नाबालिग और NRIs के मामले में कौन से डॉक्युमेंट
नाबालिग के मामले में अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उस व्यक्ति का आईडी प्रूफ लगेगा जो नाबालिग के खाते को चला रहा है. जहां नाबालिग खुद अपना खाता स्वतंत्र रूप से चला रहा है, तो वयस्कों के लिए लागू आईडेंटिफिकेशन/एड्रेस वेरिफिकेशन की KYC प्रक्रिया ही लागू होगी. NRIs लोग KYC अपडेशन के लिए पासपोर्ट और रेजिडेंस वीजा की ड्यूली अटेस्टेड कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं. विदेशी कार्यालय, नोटरी पब्लिक, इंडियन एंबेसी, कॉरस्पोंडेंट बैंक के अधिकृत अधिकारी डॉक्युमेंट को अटेस्ट कर सकते हैं.