‘हग कर्टेन’ के जरिये अपनी बेटी से 70 दिन बाद गले मिली 93 साल की माँ, इंटरनेट पर भावुक हुए लोग

‘हग कर्टेन’ के जरिये अपनी बेटी से 70 दिन बाद गले मिली 93 साल की माँ, इंटरनेट पर भावुक हुए लोग

Friday June 05, 2020,

2 min Read

जब ये माँ-बेटी आपस में मिलीं, तब इन्होने ना सिर्फ एक दूसरे को गले लगाया, बल्कि साथ में डांस भी किया।

चित्र: twitter/ Reuters

चित्र: twitter/ Reuters



कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है। दुनिया भर मेन लोग इस संक्रमण की चपेट मेन आने से बचने के लिए सावधानी बरतने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का ही असर है कि दुनिया के तमाम कोनों में लोग लंबे समय तक अपने परिजनों से मिल नहीं पा रहे हैं।


हालांकि इस दौरान कुछ देशों में लोगों ने अपने प्रियजनों से मिलने और उन्हे गले लगाने के लिए ‘हग कर्टेन’ का सहारा लेना शुरू कर दिया है। प्लास्टिक से बने इस खास तरह के पर्दे के जरिये लोग बिना एक दूसरे के शारीरिक संपर्क में आए हुए एक दूसरे को गले लगा पा रहे हैं।


इसी ‘हग कर्टेन’ की मदद से एक 93 साल माँ अपनी बेटी से 70 दिनों के अंतराल के बाद गले मिल पायी। इंटरनेट पर इस मिलन के वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है।


यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। एक मिनट लंबा यह वीडियो ब्राज़ील के साओ पाउलो शहर का है। रॉयटर्स के अनुसार 93 साल की डिरेस विला बोआस साओ पाउलो के एक नर्सिंग होम में रह रही थीं और वे लंबे समय से अपनी बेटी से नहीं मिली थीं। इसके बाद जब ये माँ-बेटी आपस में मिलीं, तब इन्होने ना सिर्फ एक दूसरे को गले लगाया, बल्कि साथ में डांस भी किया।


गौरतलब है कि ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 लाख 87 हज़ार से अधिक मामले पाये गए हैं, जबकि अमेरिका के बाद ब्राज़ील कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है।