छंटनी के शिकार Google के सैकड़ों कर्मचारियों ने सुंदर पिचाई को लिखा ओपन लेटर, जानिए क्या मांग की
अपने ओपन लेटर में कर्मचारियों ने कंपनी के सामने कई मांगें रखी हैं. इसमें नई हायरिंग को रोकने, खाली पदों के लिए निकाले गए कर्मचारियों को प्राथमिकता देना और कर्मचारियों को माता-पिता और शोक अवकाश जैसे भुगतान के समय की निर्धारित अवधि को पूरा करने देना, जैसी मांगें शामिल हैं.
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के 1400 कर्मचारियों ने कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई को अपने हस्ताक्षर वाली एक याचिका के साथ ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों के साथ बेहतर तरीके से डील करने की मांग की है.
अपने ओपन लेटर में कर्मचारियों ने कंपनी के सामने कई मांगें रखी हैं. इसमें नई हायरिंग को रोकने, खाली पदों के लिए निकाले गए कर्मचारियों को प्राथमिकता देना और कर्मचारियों को माता-पिता और शोक अवकाश जैसे भुगतान के समय की निर्धारित अवधि को पूरा करने देना, जैसी मांगें शामिल हैं.
इसके साथ ही कर्मचारियों ने अल्फाबेट से यूक्रेन जैसे देशों के कर्मचारियों को निकालने से बचने की मांग की जहां पर संघर्ष चल रहा है या फिर मानवीय संकट है. इसके साथ ही ऐसे कर्मचारियों की अतिरिक्त मदद की भी मांग की जिन्हें अपनी नौकरी के साथ वीजा के साथ रहने की सुविधा भी गंवानी पड़ सकती है.
बता दें कि, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने इस साल जनवरी में अपने वैश्विक कर्मचारियों की कुल संख्या का 6 फीसदी या लगभग 12,000 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया था.
अल्फाबेट की 12,000 नौकरियों में कटौती की खबर के साथ, पिछले कुछ महीनों में अमेरिका की चार सबसे बड़ी टेक कंपनियों में कुल 51,000 लोगों की छंटनी हुई है.
इसमें अल्फाबेट के अलावा माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेज़ॅन और ट्विटर जैसी कंपनियां शामिल हैं क्योंकि टेक सेक्टर आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया. दुनिया की टॉप पांच कंपनियों में केवल Apple ही छंटनी टालने में सफल रही.
Edited by Vishal Jaiswal