Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना वायरस के बीच क्रिकेट की वापसी को लेकर आईसीसी क्या कर रही है?

कोरोना वायरस के इस प्रभाव के बीच क्रिकेट को फिर से बड़े स्तर पर आयोजित करना आईसीसी की सबसे बड़ी चुनौती है।

कोरोना के चलते आईसीसी को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

कोरोना के चलते आईसीसी को भी बड़ा नुकसान हुआ है



कोरोना वायरस ने दुनिया क अपनी चपेट में लिया हुआ है, शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो जो इस वायरस के चलते प्रभावित न हुआ हो। मनोरंजन और खेल व्यवसाय को इसके चलते बड़ी चोट लगी। खेलों में यदि अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट की बात करें तो कोरोना वायरस के प्रकोप ने कई बड़ी प्रतियोगिताओं को प्रभावित किया है, अब या तो उन प्रतियोगिताओं को कैंसल किया जा सकता है या फिर उन्हे आगे के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है।


दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को मैनेज करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल कोरोना वायरस महामारी के बीच भविष्य को लेकर योजनाओं पर काम कर रही है। गौरतलब है कि भारत में हर साल आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग को कोरोना के चलते अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल का आयोजन आमतौर पर मार्च-अप्रैल महीने में ही होता रहा है।


इसी के साथ इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का भी आयोजन किया जाना है। यूं तो यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है लेकिन इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नज़र नहीं आ रही है। आईसीसी भी इसे लेकर अभी जल्दबाज़ी में रहते हुए कोई फैसला नहीं लेना चाह रही है। संकेत हैं कि संस्था अगस्त तक कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।




फिर कैसे होगा आयोजन?

क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते लाइव मैच का आनंद लेने हजारों की संख्या में दर्शक क्रिकेट स्टेडियम पहुँचते हैं और टिकट की बिक्री से होने वाली कमाई भी राजस्व में बड़ा योगदान निभाती है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए क्या यह निकट भविष्य में दोबारा संभव हो पाएगा?


आईसीसी इस समस्या के समाधान के रूप में खाली स्टेडियम में टी-20 विश्वकप का आयोजन कर सकती है, हालांकि इस संभावित निर्णय को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने असहमति जताई है। गौरतलब है कि मैच देखने स्टेडियम आए हुए प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम के लिए चीयर करते हैं, जिससे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ता है। हालांकि आईसीसी की तरफ से एक प्रवक्ता ने मीडिया स्पष्ट किया है कि संस्था की पहली प्राथमिकता सभी की सुरक्षा को देखते हुए फैसले लेना है।


इंडियन क्रिकेट टीम को भी टी-20 विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टी-20 सिरीज़ के साथ, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सिरीज़ भी खेलनी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का क्या हुआ?

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है, जिसमें आईसीसी से जुड़ी सभी टेस्ट टीमें मैच खेल रही हैं और उसी आधार पर उन्हे अंक दिये जा रहे हैं। भारत इस तालिका में शीर्ष पर है, बावजूद इसके बीसीसीआई ने आईसीसी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्थगित करने की सलाह दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल जून 2021 को इंग्लैंड में खेला जाना है, जबकि मार्च 2022 से आईसीसी 13 टीमों के साथ वन डे लीग शुरू करने की ओर अपने कदम बढ़ा रही है। यह वनडे लीग 2023 में होने वाले आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्वकप के क्वालिफ़िकेशन का भी हिस्सा होगी।