मैच फिक्सिंग को लेकर ICC ने इस देश के दो खिलाड़ियों पर लगाया 8 साल का बैन
ICC ने बयान जारी कर कहा, "दोनों खिलाड़ियों पर बैन 16 अक्टूबर 2019 से लगा है जब इन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैचों के दौरान भ्रष्टाचार करने की कोशिश की थी। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल (ICC Anti-Corruption Tribunal) ने सुनवाई के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को दोषी माना है।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो क्रिकेटरों मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आईसीसी ने मंगलवार को दोनों खिलाड़ियों पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया। दोनों खिलाड़ियों को 2019 के टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर के दौरान मैच फिक्सिंग में लिप्त पाया गया था।
नावेद और अनवर का क्रिकेट करियर यूएई में काफी बड़ा रहा है। दोनों को टीम के सीनियर खिलाड़ियों में गिना जाता था।
ICC ने बयान जारी कर कहा, "दोनों खिलाड़ियों पर बैन 16 अक्टूबर 2019 से लगा है जब इन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैचों के दौरान भ्रष्टाचार करने की कोशिश की थी। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल (ICC Anti-Corruption Tribunal) ने सुनवाई के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को दोषी माना है।"
आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को धारा 2.1.1 और 2.4.4 के तहत सजा दी गई है। धारा 2.1.1 मैच फिक्स करने या नतीजे को प्रभावित करने के लिए सहमत होने से जुड़ी है जबकि 2.4.4 में भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने की जनकारी आईसीसी एसीयू को नहीं देने के खिलाफ सजा का प्रावधान है।