अगर चीन है दुनिया की 'फैक्ट्री' तो भारत बन सकता है दुनिया का 'ऑफिस'
भारतीय अर्थव्यवस्था को COVID-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
सरकार और अधिकारी इससे निपटने और उद्योगों के परिवर्तन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आत्मा निर्भय (सेल्फ डिपेंडेंट) बन सकें।
विशेषज्ञ साझा कर रहे हैं कि भारत इससे कैसे उबर सकता है और हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त किए कि कैसे कई व्यवसायों में मौजूद भारतीय प्रतिभा हमारे देश को दुनिया का ऑफिस बनने में मदद कर सकती है।
उन्होंने हालिया ट्वीट में लिखा...
चीन दुनिया का कारखाना है, भारत इसका ऑफिस हो सकता है!
घर से काम करने वाले यूएस के इंजीनियरों को Google $ 200,000 का भुगतान क्यों कर रही है, जब वे वीसी पर समान काम करने के लिए सस्ते में भारतीयों को यहां रख सकते हैं। फाइनेंस एनालिटिक्स, मार्केटिंग, आर्किटेक्ट्स आदि के साथ भी नई दुनिया नए अवसरों का सृजन करती है।
Edited by रविकांत पारीक