2022 में एक शख्स ने 28 लाख का खाना ऑर्डर कर डाला, जानिए Swiggy-Zomato से सबसे ज्यादा क्या मंगाया गया
Zomato की रिपोर्ट बताती है कि पुणे के तेजस ने 2022 में कुल 28,59,611 रुपये के ऑर्डर किए हैं. वहीं दिल्ली के अंकुर ने रोजाना 9 बार जोमैटो से खाना मंगाया और इस तरह सालभर में कुल 3330 बार जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. इस वजह से अंकुर को सबसे बड़ा फूडी घोषित किया गया है.
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स स्विगी
और जोमैटो पर साल 2022 में सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले डिश में बिरयानी टॉप पर रही. टॉप पर रही बिरयानी लगातार सातवें साल स्विगी पर सबसे ज्यादा मंगाई जाने वाली डिश रही है.Zomato की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जोमैटो को यूजर्स से हर मिनट औसतन 186 बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं. जोमैटो से ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेगमेंट में मुकाबला करने वाली स्विगी (Swiggy) को भी सबसे ज्यादा ऑर्डर बिरयानी के ही मिले हैं. स्वीगी ने 2022 में हरेक मिनट बिरयानी के 137 ऑर्डर मिलने की रिपोर्ट दी है.
Swiggy पर न्यू ईयर ईव पर 3.5 लाख की बिरयानी का ऑर्डर
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने नए साल की पूर्व-संध्या पर शनिवार को देशभर में 3.50 लाख बिरयानी के ऑर्डर पहुंचाए. कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
स्विगी ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए.
हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की. इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी.
Swiggy पर 2.5 लाख के पिज्जा ऑर्डर
स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, ”डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे.” कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए.
इस शख्स ने Zomato से 28 लाख रुपये के ऑर्डर किए.
Zomato की रिपोर्ट बताती है कि पुणे के तेजस ने 2022 में कुल 28,59,611 रुपये के ऑर्डर किए हैं. वहीं दिल्ली के अंकुर ने रोजाना 9 बार जोमैटो से खाना मंगाया और इस तरह सालभर में कुल 3330 बार जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. इस वजह से अंकुर को सबसे बड़ा फूडी घोषित किया गया है.
जोमैटो ने एक ग्राहक राहुल की जानकारी देते हुए बताया है कि उसने 2022 में 1098 बार केक ऑर्डर किया है. खड्गपुर की टीना ने एक ही बार में 25,455 रुपये का पिज्जा ऑर्डर किया है.
रवि नाम का शख्स जिसने सालभर खाना मंगाकर 6.96 लाख रुपये का डिस्काउंट लिया है. इसमें ये भी बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में रायगंज शहर में सबसे ज्यादा कूपन कोड का इस्तेमाल किया गया. शहर में जोमैटो के 99.7 फीसदी ऑर्डर पर प्रोमो कोड लागू था.
Swiggy पर एक शख्स ने किया 16 लाख का ऑर्डर
स्विगी के दोनों सबसे अधिक ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स बेंगलुरु से हैं. एक शख्स ने इंस्टामार्ट से 16.6 लाख रुपये ग्रॉसरीज मंगाई तो वहीं दूसरे ने दीवाली के दौरान 75,378 रुपये का सिंगल ऑर्डर दिया.
बिरयानी के बाद ये डिश आए सबसे अधिक पसंद
बिरयानी के बाद जोमैटो पर दूसरा सबसे पंसदीदा फूड पिज्जा (Pizza) रहा है. वहीं, स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर वाली लिस्ट में बिरयानी के बाद सबसे अधिक तंदूरी चिकेन, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, चिकेन फ्राइनड राइस और वेज बिरयानी जैसे व्यंजनों के ऑर्डर आते हैं.
Edited by Vishal Jaiswal