Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

भारतीय जीवन बीमा कंपनियों ने अक्टूबर 2024 में प्रीमियम कलेक्शन में दर्ज की 18.56% की बढ़ोतरी

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जीवन बीमा इंडस्ट्री में व्यक्तिगत सिगंल प्रीमियम में साल-दर-साल आधार पर 8.60% की वृद्धि देखने को मिली है. यह अक्टूबर 2024 में 3397.07 करोड़ रुपये पर रहा. जबकि जनवरी से अक्टूबर की अवधि में इसमें 14.16% की बढ़ोतरी हुई.

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने अक्टूबर 2024 के इंडस्ट्री के कारोबार के अपडेटेड आंकड़े जारी किए हैं. कई प्रमुख हाइलाइट्स में से, भारतीय जीवन बीमा कंपनियों द्वारा अंडरराइट किए गए नए बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) ने अक्टूबर 2024 के महीने में 13.16% की मजबूत साल-दर-साल बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि जनवरी से अक्टूबर आंकड़ों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18.56% की वृद्धि हुई है. नए बिजनेस का प्रीमियम अक्टूबर 2023 में ₹26819.01 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर 2024 में ₹30347.6 करोड़ हो गया. जबकि जनवरी से अक्टूबर कलेक्शन इस साल ₹185195.81 करोड़ से बढ़कर ₹219561.64 करोड़ रहा.

व्यक्तिगत उपभोक्ताओं और कॉर्पोरेट ग्राहकों दोनों की ओर से बीमा सुरक्षा की मांग में बढ़ोतरी के बावजूद, अक्टूबर 2024 में नई पॉलिसी जारी करने की संख्या 41.6% घटकर 12,01,214 रह गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 20,56,928 पॉलिसियां बेची गई थीं.

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जीवन बीमा इंडस्ट्री में व्यक्तिगत सिगंल प्रीमियम में साल-दर-साल आधार पर 8.60% की वृद्धि देखने को मिली है. यह अक्टूबर 2024 में ₹3397.07 करोड़ पर रहा. जबकि जनवरी से अक्टूबर की अवधि में इसमें 14.16% की बढ़ोतरी हुई. व्यक्तिगत नॉन-सिंगल प्रीमियम ₹7453.5 करोड़ पर रहा और अक्टूबर 2024 में इसमें 2.76% की बढ़त हुई. हालांकि जनवरी से अक्टूबर संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.23% अधिक रहा. इस मजबूत प्रदर्शन का श्रेय इस तथ्य को दिया जा सकता है कि जीवन बीमाकर्ता पहली बार जीवन बीमा खरीदारों को आवश्यक जीवन बीमा समाधान खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस कर रहे हैं. इसके चलते अक्टूबर 2024 में संयुक्त व्यक्तिगत प्रीमियम संग्रह में 4.52% की बढच और वार्षिक आधार पर 16.89% की बढ़ोतरी में योगदान मिला. वास्तव में, समूह पॉलिसी कैटेगरी में अक्टूबर 2024 में एकत्रित प्रीमियम में 18.61% की बढ़त देखी गई है, जबकि नई पॉलिसी जारी करने में साल-दर-साल आधार पर 2.70% की वृद्धि हुई है.

भारत में जीवन बीमा इंडस्ट्री आम लोगों के बीच बीमा का पहुंच का लगातार विस्तार कर रही है. बीमा कंपनियां अब तक बीमा सुविधाओं से वंचित देश की बड़ी आबादी क्षेत्रों तक पहुंचने का प्रयास करके तेज प्रगति कर रही हैं. इस दिशा में कदम उठाते हुए, जीवन बीमा कंपनियों ने 5,82,565 से अधिक व्यक्तिगत जीवन बीमा एजेंट नियुक्त किए है. इससे देश में बीमा एजेंटों की संख्या में कुल 2.64% की वृद्धि हुई है. बीमा एजेंट की कमाई को पूरा करने के लिए जीवन बीमा कंपनिया डिजिटलीकरण पर फोकस कर रही हैं. जिससे बीमा कंपनियों की पैठ बढ़ाने में अतिरिक्त सहायता मिल रही है. इससे वित्त वर्ष 2025 और उसके बाद नए बिजनेस से मिलने वासे प्रीमियम को महत्वपूर्ण बढ़त की संभावना दिख रही है.

(feature image: AI generated)

यह भी पढ़ें
FedEx और Invest India ने की साझेदारी, भारतीय कारीगरी को लोकल से ग्‍लोबल बनाने का लक्ष्य