देश में ‘वी ट्रांसफर’ हुआ बैन! मुफ्त में फाइल ट्रांसफर के लिए ये विकल्प हैं सबसे बढ़िया
अब जब भारत में 'वीट्रांसफर' पर बैन लग गया है, तो आप फाइल शेयरिंग की सुविधा के लिए अन्य विकल्पों पर गौर कर सकते हैं।
फिलहाल देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की आवाज़ तेजी से उठ रही और सरकार ने इसी के साथ 42 ऐसी चीन निर्मित ऐप की लिस्ट जारी की है, जिन्हे खतरे की सूची में रखा गया है। इस बीच भारत में लोकप्रिय फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म वीट्रांसफर (WeTransfer) ने भी काम करना बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉट (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन) ने इस वेबसाइट को बैन कर दिया है।
फिलहाल देश में मौजूद लगभग सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने इस वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है, हालांकि कुछ आईएसपी के जरिये अभी भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मालूम हो कि वीट्रांसफर का उपयोग 2 जीबी तक की बड़ी फाइल्स शेयर करने में किया जाता है। गौरतलब है कि दुनिया भर में इसकी सेवा का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या लाखों में है।
वीट्रांसफर का उपयोग करते हुए प्राप्तकर्ता को वेबसाइट पर किसी अकाउंट की अवशतकता नहीं होती है और यही फीचर इसकी सेवाओं को और सरल बना देता है, लेकिन अब जब भारत में वीट्रांसफर पर बैन लग रहा है, तो आप इसी सुविधा के लिए अन्य विकल्पों पर गौर कर सकते हैं।
ड्रॉपबॉक्स
फाइल शेयरिंग के लिए ड्रॉपबॉक्स आपके पसंदीदा विकल्पों में से एक हो सकता है। क्लाउड स्टोरेज सर्विस ड्रॉपबॉक्स को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों के ही जरिये एक्सेस किया जा सकता है। प्लान्स की बात करें तो पेड प्लान्स से इतर ड्रॉपबॉक्स की बेसिक सेवा के जरिये फ्री में यूजर 2 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा पा सकता है।
इसके जरिये फाइल्स शेयर करना भी आसान है, बस आपको एक बार साइनअप करना होता है और फाइल अपलोड करके प्राप्तकर्ता का ईमेल एड्रेस अंकित करना होता है, हालांकि अगर आप अधिक स्टोरेज का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसकी पेड सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्रॉपबॉक्स पूरी दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली क्लाउड स्टोरेज सेवाओं में से एक है।
गूगल ड्राइव
अगर आप गूगल एकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास गूगल ड्राइव का उपयोग करने की सेवा पहले ही मौजूद है। गूगल ड्राइव आपको फ्री सेवा के तहत 15 जीबी का स्टोरेज मुहैया कराती है। इसके जरिये आप किसी भी तरह की फाइल को बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं। गूगल ड्राइव पर आपको फोल्डर बनाने और शेयर करने की सुविधा भी मौजूद है, साथ ही आप फाइल का लिंक जेनरेट पर उसे शेयर कर सकते हैं।
गूगल ड्राइव वी ट्रांसफर की तुलना में अधिक सुरक्षित और अधिक फीचर्स के साथ है। आप हर एक फाइल पर पर्मिशन सेट कर सकते हैं और अपनी फाइल्स को अधिक सुरक्षित रख सकते हैं।
स्मैश
स्मैश लगभग वीट्रांसफर जैसा ही प्लेटफॉर्म है, जहां फाइल्स को भेजने के लिए अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। स्मैश का उपयोग करते हुए आपको बस फाइल अपलोड करते हुए अपना ई मेल एड्रेस और साथ ही प्राप्तकर्ता का ईमेल एड्रेस अंकित करना होता है और इतने भर से आप फाइल शेयर करने में सक्षम हो जाते हैं।
गौरतलब है कि इसके जरिये भेजी गयी फाइल्स 14 दिनों तक प्लेटफॉर्म पर बनी रहती हैं, मतलब प्राप्तकर्ता को 14 दिनों के भीतर फाइल्स को डाउनलोड कर लेना होता है। स्मैश की फ्री सर्विस के जरिये आप कितनी भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं, हालांकि अगर आपको फाइल 14 दिनों से अधिक सहेजकर रखनी है तो आप इसकी पेड सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो 5 डॉलर प्रति महीने और 10 डॉलर प्रति महीने की दर से हैं।
हाईटेल
फाइल शेयरिंग के विकल्प में आप हाईटेल को भी चुन सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की बेसिक सेवाएँ मुफ्त हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म के जरिये फाइल ट्रांसफर की सीमाएं वीट्रांसफर और स्मैश की तुलना में थोड़ी कम हैं। हाईटेल के जरिये लाइट का विकल्प चुनते हुए आप फ्री में अपनी फाइल्स को शेयर कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए साइन अप अनिवार्य है।
फ्री सेवा के विकल्प में हाईटेल आपको एक बार में 100 एमबी तक फाइल शेयर करने का विकल्प देता है, जबकि इसमें टोटल स्टोरेज क्षमता 2 जीबी की है। फाइल्स को 7 दिनों तक प्लेटफॉर्म पर सहेजा जा सकता है, हालांकि अगर आप अधिक विकल्प और सुविधाओं के साथ इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसके पेड ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं, जो 12 डॉलर प्रति महीने से शुरू होते हैं।