Indigo का विंटर सेल आज से शुरू, केवल 2023 रुपये से शुरू हैं टिकट के दाम, जानिए कब कर सकेंगे ट्रैवेल
यह सेल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 के लिए है. घरेलू विमानों के लिए सेल की शुरुआती कीमत 2023 रुपये है जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए यह 4999 रुपये है. यह सेल 15 जनवरी, 2023 से 14 अप्रैल, 2023 की यात्रा के लिए है.
देश की लीडिंग विमान सेवा इंडिगो ने आज से तीन दिन की स्पेशल विंटर सेल की घोषणा की है जो कि उसके 6E नेटवर्क पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगी.
यह सेल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 के लिए है. घरेलू विमानों के लिए सेल की शुरुआती कीमत 2023 रुपये है जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए यह 4999 रुपये है. यह सेल 15 जनवरी, 2023 से 14 अप्रैल, 2023 की यात्रा के लिए है. ग्राहकों को इंडिगो के पार्टनर बैंक HSBC से कैशबैक भी मिलेगा.
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, हम एक ऐसे समय में 2023 में प्रवेश कर रहे हैं जब ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई यात्राएं कर रहे हैं. इस हॉलीडे सीजन में हम विमानन सेक्टर में तेजी से रिकवरी देख रहे हैं और इसलिए घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए अपने विंटर सेल की घोषणा कर रहे हैं. यह ऑफर इंडिगो की अफोर्डेबल कीमत, ऑन-टाइम परफॉर्मेंस, परेशानी मुक्त सेवा की प्रतिबद्धता को दोहराता है.
नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा नवंबर के लिए घरेलू मार्केट के आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले महीने के मुकाबले इंडिगो के पैसेंजर्स की संख्या घटकर 55.7 फीसदी रह गई है. नवंबर में इंडिगो में 65 लाख यात्रियों ने यात्रा की जो कि उसके अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है.
अक्टूबर में इंडिगो ने भोपाल-उदयपुर, अहमदाबाद-जम्मू, रांची-भुवनेश्वर और इंदौर-चंडीगढ़ मार्ग पर आठ नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी.
इंडिगो के बेड़े में 290 से अधिक विमान हैं और कंपनी रोजाना औसतन 1,600 उड़ानों का संचालन करती है. उसकी उड़ानें 76 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उपलब्ध हैं.
एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय विमानों ने अक्टूबर में 1.14 करोड़ यात्रियों को यात्रा पर ले गए. यह संख्या सितंबर की तुलना में 10 फीसदी अधिक थी.
DGCA के आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में घरेलू एयर ट्रैफिक 27 फीसदी बढ़कर 114.07 लाख पहुंच गया जो कि पिछले साल अक्टूबर में 89.85 लाख था. इस साल सितंबर में एयर ट्रैफिक 103.55 लाख था.
Edited by Vishal Jaiswal