गूगल मैप की गलती इस दूल्हे को पड़ जाती भारी, किसी और की दुल्हन से हो जाती शादी
इस मनोरंजक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हमारा जीवन अब टेक्नोलॉजी के जंजाल में उलझकर रह गया है। और यह इस हद तक है कि हम अपने दिन-प्रतिदिन के कामों के लिए पूरी तरह से इस पर निर्भर हैं। लेकिन कभी-कभी इस पर बहुत अधिक भरोसा करना मंहगा साबित हो सकता है।
हाल ही में इंडोनेशिया में हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है। जहां एक दूल्हा अपनी शादी के लिए गलत जगह पर पहुँच गया और किसी दूसरे की दूल्हन से लगभग उसकी शादी होने ही वाली थी।

इंडोनेशिया में गलत घर पहुंची बारात (फोटो साभार: Navbharattimes)
दरअसल, बारात में लोग गूगल मैप्स देखते हुए चल रहे थे और मैप्स की मदद से वे जिस जगह पहुँचे, वहां भी कुछ ऐसा ही माहौल था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती 4 अप्रैल को यह वाकया हुआ। उसी दिन गांव में एक जगह शादी थी तो दूसरी जगह सगाई की तैयारी चल रही थी।
इंडोनेशिया की ट्रिब्यून न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बारात को मध्य जावा के पाकीज जिले के लॉसारी हेमलेट में जाना था। इसके लिए बारात ने गूगल मैप का सहारा लिया। शुरू में तो वे अपनी डेस्टीनेशन की तरफ सही जा रहे थे, लेकिन बाद में इस मैप्स ने उन्हें पास के ही जेंगकोल हेमलेट में पहुंचा दिया। यह दोनों एक ही गांव के दो इलाके हैं, इसलिए मैप भी इनमें अंतर नहीं बता पाया।
जेंगकोल हेमलेट में जिस लड़की की सगाई हो रही थी, उसका नाम उल्फा है। इसकी उम्र 27 साल है। जब दूल्हा उनके घर पहुंचा तो उल्फा अपना मेकअप कर रही थी। वह यह नहीं जानती थी कि गलत दूल्हा उनके घर पहुंच गया है। उल्फा ने बताया कि जब मैंने दूल्हे के साथ पहुंचे मेहमानों को देखा तो मुझे इस बात पर आश्चर्य हुआ कि मैं इनमें से किसी को नहीं जानती।
बारात पहुंची देख लड़की के घरवालों ने भी शानदार मेहमाननवाजी की। उन्होंने लंबी यात्रा कर पहुंचे बरातियों को नाश्ता-पानी कराया। इस बीच बातचीत के दौरान दुल्हन के परिवार में किसी एक को गलती का एहसास हुआ। उसने जब पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी गलती मान ली और बारात वहां से खुशी-खुशी अपनी सही जगह के लिए विदा हो गई।
इस मनोरंजक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।