छोटे उद्यमियों के लिए इग्नू ने लॉन्च किया नया कोर्स, जीएसटी के बारे में मिलेगी हर तरह की जानकारी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जीएसटी पर नया कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। तमाम उद्यमी और लोग जीएसटी के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं और इस विषय को अच्छे से समझना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इग्नू ने यह कोर्स शुरू किया है। इग्नू की तरफ से कहा गया है कि यह एक जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम होगा जिसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंस्टिट्यूट लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू किया जा रहा है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक्ट के तहत जो भी जानकारी है, वह सभी इस कोर्स में कवर होंगी। अगर आप इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं पास होना बहुत जरूरी है। हालांकि अभी यह कोर्स अंग्रेजी में होंगे, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इस कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कोर्स को कम से कम दो महीने में और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने में पूरा किया जा सकता है। स्टडी मटीरियल 7 छोटे मॉड्यूल में बंटा हुआ है और यह मटीरियल सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही मिलेगा। इग्नू का कहना है कि जो शख्स अकाउंट्स और इनडायरेक्ट टैक्स रिटर्नंस में काम करता है, यह कोर्स उसके लिए फायदेमंद होगा। स्मॉल स्केल बिजनेस कर रहे आंत्रेप्रेन्योर्स को भी यह कोर्स फायदा देगा।
यह कार्यक्रम उन लोगों के लिये फायदेमंद होगा जो खातों का कामकाज संभालते हैं और कई तरह के अप्रत्यक्ष कर रिटर्न भरते हैं। छोटे-मोटे कारोबार में लगे उद्यमियों को भी इस कार्यक्रम से फायदा होगा क्योंकि इससे उन्हें जीएसटी कानून के तहत प्रक्रिया और इसके अनुपालन के लिये औपचारिकताओं की समझ होगी।
यह भी पढ़ें: IIT से पढ़े युवा ने शुरू किया स्टार्टअप, रूरल टूरिज्म को दे रहा बढ़ावा