Jio पर फ्री में होगा IPL मैचों का प्रसारण, 2.24 खरब रुपये में खरीदा था मीडिया राइट्स
अपने प्रतिस्पर्धियों डिज्नी और सोनी Sony ग्रुप कॉरपोरेशन को पीछे छोड़ते हुए पैरामाउंट ग्लोबल और अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच ज्वाइंट वेंचर Viacom18 मीडिया प्राइवेट ने पिछले साल 2.24 खरब रुपये के लिए आईपीएल स्ट्रीमिंग अधिकारों का लाइसेंस मिला था.
31 मार्च से होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन दर्शकों को मुफ्त में देखने को मिलेगा. देश के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी आईपीएल क्रिकेट गेम्स का प्रसारण फ्री में करेंगे. अपने इस फैसले के साथ रिलायंस तेजी से आगे बढ़ते भारतीय मीडिया मार्केट में अमेजन
और वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) को चुनौती देगा.अपने प्रतिस्पर्धियों डिज्नी और सोनी
ग्रुप कॉरपोरेशन को पीछे छोड़ते हुए पैरामाउंट ग्लोबल और अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच ज्वाइंट वेंचर Viacom18 मीडिया प्राइवेट ने पिछले साल 2.24 खरब रुपये के लिए आईपीएल स्ट्रीमिंग अधिकारों का लाइसेंस मिला था. Viacom18 मैचों का ऑनलाइन प्रसारण जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर करेगा.इससे पहले इसका अधिकार डिज्नी के पास था और वह इसका प्रसारण अपनी स्ट्रीमिंग सेवा, डिज्नी + हॉटस्टार पर करता था. हालांकि, Viacom18 ने इस आईपीएल अधिकार से विज्ञापन के जरिए पैसे कमाने की तैयारी की है. यही कारण है कि वह इसे फ्री में मुहैया कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि, गूगल और फेसबुक जैसी फ्री मीडिया सेवाएं देश में विज्ञापन की बिक्री करके अरबों डॉलर की कमाई करती हैं. यही नहीं, ये कंपनियां नेटफ्लिक्स जैसे पेड प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तुलना में कहीं अधिक सफल रही हैं.
Viacom18 के अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि 55 करोड़ से अधिक दर्शक सप्ताह भर चलने वाले आईपीएल के खेल को देखेंगे, जो ग्रुप को टेक्नोलॉजी और इंटरनेट मार्केट में दबदबा कायम करने में मदद करेगा, जिसमें ऑनलाइन रिटेल से लेकर मनोरंजन तक शामिल है.
बता दें कि, आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होना है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा. रिलायंस जियो ने बताया कि यूजर्स 4K रेजॉल्यूशन में मैच को देख सकते हैं. . जियो सिनेमा एप को यूजर्स मोबाइल के अलावा कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी पर भी देख सकते हैं.
कंपनी ने बताया है कि जियो सिनेमा यूजर्स 12 भाषाओं में स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. इसमें अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी शामिल है. बता दें कि, जियो सिनेमा ने पिछले साल के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट कहे जाने वाले फुटबॉल विश्व कप का प्रसारण किया था.
BCCI ने चार पैकेज में बेचे थे मीडिया राइट्स
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया राइट्स चार पैकेज में बेचे थे. बोर्ड को मीडिया राइट्स से कुल 48,390 करोड़ रुपये मिले थे. स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये में टीवी राइट्स खरीदा था. वहीं, Viacom18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया था.
Viacom18 ने ही पैकेज-सी को भी अपने नाम किया. उसने इसके लिए 2991 करोड़ रुपये की बोली लगाई. वहीं, पैकेज-डी को Viacom18 ने टाइम्स इंटरनेट के साथ मिलकर 1324 करोड़ में खरीदा था.
Edited by Vishal Jaiswal