नवंबर के पहले पखवाड़े में होंगे पांच कंपनियों के IPO, 27000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद
इस साल 2021 में अभी तक 41 कंपनियों ने आईपीओ से 66,915 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
करीब एक महीने के अंतराल के बाद प्राथमिक बाजार की रौनक फिर लौटने जा रही है। नवंबर के पहले पखवाड़े में Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications और Policybazaar की पेरेंट कंपनी PB Fintech Ltd. सहित पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आ रहे हैं। इन आईपीओ से 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है।
इस दौरान जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें KFC और Pizza Hut का परिचालन करने वाली Sapphire Foods India, SJS Enterprises और Sigachi Industries शामिल हैं।
अभी सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस Nykaa का परिचालन करने वाली FSN E-Commerce Ventures Ltd और Fino Payments Bank के आईपीओ खुले हुए हैं।
Nykaa का आईपीओ एक नवंबर और Fino Payments Bank का आईपीओ दो नंवबर को बंद होगा। नायका को आईपीओ से 5,352 करोड़ रुपये और फिनो पेमेंट्स बैंक को 1,200 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। कुल मिलाकर इन सातों कंपनियों के आईपीओ से 33,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
इनसे पहले 29 सितंबर को Aditya Birla AMC का 2,778 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था।
LearnApp.com के फाउंडर और सीईओ प्रतीक सिंह ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, ‘‘तेजड़िया बाजार में आईपीओ लाने वाली कंपनियों को अपने कारोबार पर बेहतर प्रीमियम और मूल्यांकन मिलने की उम्मीद होती है।’’
उन्होंने कहा कि विशेषरूप से प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों को बेहतर प्रीमियम मिल रहा है। इस साल 2021 में अभी तक 41 कंपनियों ने आईपीओ से 66,915 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित पावरग्रिड इनविट ने आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने आईपीओ से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
(साभार: PTI)