सितंबर तिमाही में IRCTC का शुद्ध मुनाफा 42.5% बढ़ा, रेवेन्यु में 100% का इजाफा
कंपनी का कुल खर्च पिछले साल की समान तिमाही के 207.37 करोड़ रुपये से 152.84% बढ़कर 524.33 करोड़ रुपये हो गया.
भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का सितंबर तिमाही में कर के बाद लाभ (PAT) 42.54% बढ़ गया. यह 226.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 158.57 करोड़ रुपये था. कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 99% बढ़कर 805.80 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 404.93 करोड़ रुपये था.
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च पिछले साल की समान तिमाही के 207.37 करोड़ रुपये से 152.84% बढ़कर 524.33 करोड़ रुपये हो गया.
EPS भी बढ़ा
कंपनी की अर्निंग्स प्रति शेयर यानी ईपीएस भी बढ़कर वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 2.82 रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में यह 1.98 रुपये थी. खानपान व्यवसाय से राजस्व सालाना आधार पर 368% बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेल नीर से राजस्व 75% बढ़कर 72 करोड़ रुपये हो गया.
आय 105% बढ़ी
IRCTC की कुल आय दूसरी तिमाही में 105% उछलकर 832 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले यह 405 करोड़ रुपये थी. इंटरनेट टिकटिंग से राजस्व भी सितंबर तिमाही में 13.17% बढ़कर 300.25 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 265.30 करोड़ रुपये था. वहीं पर्यटन से राजस्व 156% बढ़कर 69.45 करोड़ रुपये हो गया.
IRCTC का शेयर गिरा
अच्छे तिमाही नतीजों के बावजूद मंगलवार को IRCTC का शेयर टूटा. बीएसई पर कंपनी का शेयर दोपहर 1 बजे के करीब 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 741.80 रुपये और एनएसई पर 2.27 प्रतिशत टूटकर 741.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक दिन पहले शेयर 758.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 59,448 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. फिलहाल, IRCTC के पास 10 करोड़ यूजर्स का बेस है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसके पास 8.2 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे, जबकि इसी दौरान IRCTC से 42.7 करोड़ टिकट बुक हुए.
LIC का मुनाफा 11 गुना बढ़ने के बाद रॉकेट बना शेयर, तो पैसे लगाने चाहिए या दूर रहना है बेहतर?
Edited by Ritika Singh