Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ITC की हेल्दी फूड मार्केट में उतरने की तैयारी, 255 करोड़ में Yoga Bar का करेगी अधिग्रहण

आईटीसी के अनुसार, यह अधिग्रहण कंपनी के भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो को बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है, प्रस्तावित अधिग्रहण स्वास्थ्य-जागरूक उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव फूड प्रोडक्ट्स के साथ अपनी पहुंच को मजबूत और विस्तारित करेगा.

ITC की हेल्दी फूड मार्केट में उतरने की तैयारी, 255 करोड़ में Yoga Bar का करेगी अधिग्रहण

Wednesday January 18, 2023 , 3 min Read

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ITC Limited अब तेजी से बढ़ते हेल्दी फूड सेक्टर में भी अपना दबदबा कायम करने की तैयारी कर चुकी है. आईटीसी ने मंगलवार को डायरेक्ट-टू- कंज्यूमर (D2C) ब्रांड योगा बार (Yogabar) की मूल कंपनी स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (SFPL) के अधिग्रहण की घोषणा की.

एक बयान में कहा गया है कि आईटीसी ने तीन से चार साल की अवधि में एसएफपीएल के 100 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए एक बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं.

आगे कहा गया कि यह शुरू में एसएफपीएल में 47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा और 31 मार्च, 2025 तक शेष हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा, जो कि पूर्व-निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर बाध्यकारी दस्तावेजों में सहमत अन्य शर्तों के अधीन होगा.

आईटीसी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि शुरुआत में 39.4 फीसदी शेयरों के लिए 15 फरवरी, 2023 तक 175 रुपये का भुगतान किया जाएगा जबकि बाकी के शेयरों के लिए 31 मार्च, 2025 तक 80 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.

शेयरहोल्डिंग को 100 प्रतिशत तक ले जाने वाले शेष 52.5 प्रतिशत शेयरों की खरीद पूर्व-सहमत वैल्यूएशन मानदंडों के आधार पर और विभिन्न नियमों और शर्तों की पूर्ति के अधीन निर्धारित की जाएगी.

ITC के अनुसार, यह SFPL में प्रस्तावित रणनीतिक निवेश के साथ 45,000 करोड़ रुपये के तेजी से बढ़ते, पोषण-आधारित हेल्थ फूड प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है.

FY22 SFPL में, नए जमाने के डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड योगा बार के तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगे स्टार्टअप का टर्नओवर 68 करोड़ रुपये था.

आईटीसी के अनुसार, यह अधिग्रहण कंपनी के भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो को बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है, प्रस्तावित अधिग्रहण स्वास्थ्य-जागरूक उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव फूड प्रोडक्ट्स के साथ अपनी पहुंच को मजबूत और विस्तारित करेगा.

यह अधिग्रहण ITC को अपने भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो को बढ़ाने और 'गुड फॉर यू' स्पेस में बाजार उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम करेगा, जिसमें वर्तमान में आशीर्वाद मल्टी-ग्रेन आटा, आशीर्वाद नेचर्स सुपर फूड्स, बिस्कुट की फार्मलाइट रेंज, सनफीस्ट प्रोटीन शेक, बी नेचुरल न्यूट्रीलाइट शामिल हैं.

पिछले हफ्ते, FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड Hindustan Unilever ने Zywie Ventures में 264.28 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की, जो एक वेलनेस कंपनी है और Oziva ब्रांड की मालिक है.

इसके अलावा, HUL ने 70 करोड़ रुपये की नकद राशि पर न्यूट्रिशनलैब प्राइवेट लिमिटेड (वेलबीइंग न्यूट्रिशन) में 19.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की भी घोषणा की है.


Edited by Vishal Jaiswal