Bisleri की कमान संभालेंगी जयंती चौहान, टाटा ग्रुप के सौदे से पीछे हटने के बाद लिया फैसला
बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बताया, 'जयंती हमारी प्रोफेशनल टीम के साथ कंपनी को चलाएंगी और हम बिजनेस बेचना नहीं चाहते हैं.'
बोतलबंद पानी की कंपनी बिसलेरी को खरीदने से टाटा ग्रुप की रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (FMCG) बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के पीछे हटने के बाद बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान आखिरकार अपने पिता के कारोबार को संभालने के लिए तैयार हो गई हैं.
बता दें कि, इससे पहले जयंती ने अपने पिता के कारोबार को संभालने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनके पिता ने कंपनी को बेचने का फैसला किया था.
इकॉनमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बताया, 'जयंती हमारी प्रोफेशनल टीम के साथ कंपनी को चलाएंगी और हम बिजनेस बेचना नहीं चाहते हैं.'
42 साल की जयंती चौहान अपने पिता द्वारा शुरू की गई कंपनी में वाइस चेयरपर्सन हैं. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि वह मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज की अध्यक्षता वाली प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम के साथ काम करेंगी.
बता दें कि, 82 वर्षीय चौहान पहले टाटा ग्रुप को अनुमानित 7,000 करोड़ रुपये में ब्रांड बेचने पर सहमत हुए थे. पिछले सप्ताह टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने बिसलेरी इंटरनेशनल के अधिग्रहण के लिए बातचीत ‘बंद’ होने की जानकारी दी थी.
संभावित अधिग्रहण को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए टीसीपीएल ने शेयर बाजार को बताया कि बिसलेरी के अधिग्रहण को लेकर उसने कोई समझौता नहीं किया है.
टीसीपीएल ने कहा, “इस संबंध में कंपनी बताना चाहती है कि उसने बिसलेरी को लेकर बातचीत बंद कर दी है और कंपनी ने इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया है.”
टाटा समूह की कंपनी ने हालांकि कहा कि वह अपने कारोबार के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करती रहेगी. कंपनी का प्रबंधन बिसलेरी इंटरनेशनल सहित विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा करता रहेगा.
Bisleri मूल रूप से एक इतालवी ब्रांड था, जिसने 1965 में मुंबई में भारत में एक दुकान से शुरूआत की थी. बिसलेरी इंटरनेशनल के मालिक रमेश चौहान ने 1969 में इसे अधिग्रहित किया था. कंपनी के 122 ऑपरेशनल प्लांट हैं और भारत और पड़ोसी देशों में 4,500 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 5,000 ट्रकों का नेटवर्क है.
मिनरल वाटर के अलावा बिसलेरी इंटरनेशनल, प्रीमियम वेदिका हिमालयन स्प्रिंग वॉटर भी बेचती है. यह हैंड प्योरिफायर के एक छोटे व्यवसाय के अलावा कार्बोनेटेड पेय लिमोनाटा व स्पाइसी, और सोडा व फ्रूट ड्रिंक्स की बिक्री भी करती है. उपभोक्ताओं को सीधे उत्पाद वितरित करने के लिए इसका अपना ऐप Bisleri@Doorstep भी है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बिसलेरी की 2,500 करोड़ रुपये की बिक्री और वित्त वर्ष 23 में 200 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित करने की संभावना है.
Edited by Vishal Jaiswal