सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस द्वारा भेजे गए मैसेज से जेफ बेजोस का फोन हुआ था हैक, बड़ी मात्रा में डाटा हुआ था चोरी
साल 2018 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के फोन से भेजे गए एक एनक्रिप्टेड मैसेज से जेफ का फोन हैक किया गया था।
अमेज़न के संस्थापक और सीईओ जेफ बोजोस का मोबाइल फोन साल 2018 में एक व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये हैक किया गया था। गौरतलब है कि यह मैसेज किसी हैकर की ओर से नहीं बल्कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मोबाइल से भेजा गया था। यह रिपोर्ट गार्जियन ने जारी की है।
डिजिटल फोरेंसिक एनालिसिस के रिजल्ट के अनुसार तब मोहम्मद बिन सलमान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फोन नंबर से जेफ के व्हाट्सऐप पर एक एनक्रिप्टेड फ़ाइल भेजी गई थी। यह घटना उस साल 1 मई को घटी, जब इन दो लोगों के बीच मित्रतापूर्ण बातचीत चल रही थी।
गार्जियन के अनुसार इसके कुछ ही घंटों के भीतर जेफ के फोन से बड़ी मात्र में डेटा हटा दिया गया था, हालांकि गार्जियन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जेफ के फोन से किस तरह का डाटा लिया गया था और उसका उपयोग किस तरह किया गया था?
बेजोस की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे गेविन डि बेकर ने संबन्धित अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी है, हालांकि आगे कार्यवाही के संबंध में जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हो सकी है।
हाल ही में भारत आए जेफ बेजोस पीएम मोदी से मुलाक़ात नहीं कर सके थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने तब जेफ को प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के लिए समय नहीं दिया था। जेफ ने अमेज़न की ओर से भारत में 1 अरब डॉलर के निवेश के साथ देश में 10 लाख नौकरियों के उत्पादन की घोषणा की है।
गौरतलब है कि भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच बैठा रखी है।