कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मरे स्वास्थ्यकर्मियों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़, केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान खतरे में डाल निस्वार्थ भाव से संक्रमित लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जब कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे ये स्वास्थ्य कर्मी खुद भी संक्रमित हो गए हैं।
इस बीच स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज व देखभाल करते हुए यदि किसी स्वास्थ्य कर्मी की जान चली जाती है, तो दिल्ली सरकार की तरफ से उनके परिवार को सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि आपातकालीन बैठक में कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केजरीवाल ने यह भी कहा है कि सरकार की तरफ से इन स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार की इस घोषणा के तहत सरकारी और निजी दोनों ही तरह के स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 123 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक महज 6 लोग इससे रिकवर हुए हैं। जबकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 1751 तक पहुँच चुकी है।