Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

विराट कोहली का 'फैन' हुआ विजडन, कोहली दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने चार अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है।

विराट कोहली का 'फैन' हुआ विजडन, कोहली दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में शामिल

Thursday December 26, 2019 , 2 min Read

कोहली ने पिछले दस साल में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में 5,775 अधिक रन बनाए और वह इस दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। व‍िराट के अलावा स्‍टेन, ड‍िव‍िल‍ियर्स और स्‍म‍िथ को भी म‍िली जगह। मह‍िला क्रिकेटर एलिस पैरी भी हैं इस ल‍िस्‍ट में शाम‍िल।


k

फोटो साभार: सोशल मीडिया



भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने चार अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है। कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और एबी डिवियर्स, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और महिला क्रिकेट की दिग्गज आलराउंडर एलिस पैरी इस सूची में शामिल हैं।


कोहली ने पिछले दस साल में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में 5,775 अधिक रन बनाये और वह इस दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। इस 31 वर्षीय बल्लेबाज को दशक की विजडन टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि वह एकदिवसीय टीम में भी शामिल हैं।


विजडन ने लिखा है,

‘‘वह प्रतिभाशाली है। इंग्लैंड के 2014 के दौरे के आखिर से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कोलकाता टेस्ट तक उन्होंने 63 की औसत से रन बनाये जिसमें 21 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।’’


इसमें लिखा गया है,

‘‘वह तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कम से कम 50 की औसत से रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। यहां तक कि हाल में स्टीव स्मिथ ने भी टिप्पणी की थी कि उनके जैसा कोई नहीं है।’’



विजडन के अनुसार,

‘‘सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने और महेंद्र सिंह धोनी के करियर के अवसान की तरफ बढ़ने के बाद विश्व में कोई भी अन्य क्रिकेटर ऐसा नहीं है जो हर दिन कोहली जैसे दबाव में खेलता हो।’’


विराट कोहली ने पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों की मदद से 7,202 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 11,125 और टी-20 में 2,633 रन बनाये। उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं और वह केवल सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं।


आपको बता दें कि हाल ही में क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेल‍िया की दशक की टेस्‍ट टीम में विराट कोहली को शामिल किया गया है। वे एकमात्र ए‍श‍ियाई खिलाड़ी हैं जिसे शामिल किया गया है।


(Edited by रविकांत पारीक )