IPO के बाद 17 मई को शेयर मार्केट में एंट्री मारेंगे LIC के शेयर, क्या होगी कीमत ?
शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद, केंद्र के स्वामित्व वाली इंश्योरेंस कंपनी देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी, जिसकी वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी। LIC IPO के लिए शेयर एलोटमेंट 12 मई को पूरा हो गया है।
इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी LIC के शेयर मंगलवार, 17 मई को शेयर बाजार में नज़र आएंगे। LIC IPO, जोकि 4 मई से 9 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, को बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद, केंद्र के स्वामित्व वाली इंश्योरेंस कंपनी देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी, जिसकी वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी। LIC IPO के लिए शेयर एलोटमेंट 12 मई को पूरा हो गया है।
LIC IPO के तहत शेयर की कीमत भारत सरकार द्वारा 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय की गई है। सरकार का लक्ष्य IPO के जरिए लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है, जिससे यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। इस LIC IPO के एक लॉट में 15 LIC शेयर शामिल हैं। कोई भी बिडर (शेयर की बोली लगाने वाला) कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है, जबकि एक सिंगल बिडर के लिए अधिकतम 14 लॉट की अनुमति दी गई थी।
LIC IPO के लिए अप्लाई करने के लिए कम से कम लिमिट 14,235 रुपये थी। सिंगल रिटेल इन्वेस्टर के लिए अधिकतम राशि 1,99,290 रुपये की अनुमति दी थी। LIC के पॉलिसी होल्डर्स को IPO में प्रति इक्विटी शेयर पर 60 रुपये की छूट मिली। LIC के कर्मचारियों और एजेंटों को प्रति इक्विटी शेयर 45 रुपये की छूट दी गई थी। LIC के शेयरों की 17 मई, 2022 को BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) में नज़र आने होने की संभावना है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या रूख लेता है?