50 की उम्र में बनी लॉन्जरी मॉडल, शांत कर रहीं हैं ट्रोल्स के मुंह
गीता किशोरावस्था से ही मॉडलिंग को अपने करियर चुनना चाहती थीं, लेकिन परिवार की मर्जी के चलते ऐसा नहीं हो सका, लेकिन अब गीता अपने सपनों को अपनी शर्तों के साथ पूरा करने की दिशा में बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं।
कहते हैं कि अपने सपने की तरफ बढ़ने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है और इस बात को सच कर दिखाया है मॉडल गीता जे ने। उम्र के पचास दशक देख चुकीं गीता ने साल 2019 में मॉडलिंग में अपना पहला कदम रखा था।
52 साल की गीता कहती हैं कि ‘एक महिला अपने परिवार, पति और बच्चों के सपनों को देखकर आगे बढ़ती है और इस दौरान वो अपने सपनों को पीछे छोड़ देती है। और जब तक उसे यह समझ आता है कि अब उसे अपने लिए और अपने सपनों के लिए आगे बढ़ना चाहिए तब तक वह 40 साल की उम्र पार कर चुकी होती है।‘
शुरू से बनना चाहती थीं मॉडल
गीता किशोरावस्था से ही मॉडलिंग को अपने करियर चुनना चाहती थीं, लेकिन परिवार की मर्जी के चलते ऐसा नहीं हो सका, लेकिन अब गीता अपने सपनों को अपनी शर्तों के साथ पूरा करने की दिशा में बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं।
टीचर से मॉडल बनने वाली गीता ने मॉडलिंग में आने का फैसला तब किया जब उन्होने देखा कि देश के एक बड़े ऑनलाइन रिटेल स्टोर में कोई भी अधिक उम्र की मॉडल लॉन्जरी को प्रदर्शित नहीं कर रही है।
वो सलाह देते हुए कहती हैं कि ‘सभी को उनके सपनों को भी उतनी ही प्राथमिकता देनी चाहिए, जितना वे सभी अपनों के सपनों के लिए देते हैं। उम्र को कभी पिंजरे की तरह नहीं देखना चाहिए।’
गीता ने मॉडलिंग में कदम रखते हुए ब्यूटी कंपटीशन ‘इंडियन ब्रेनी ब्यूटी’ में हिस्सा लिया और फ़र्स्ट रनर-अप भी रहीं और यहीं से गीता की मॉडलिंग यात्रा की शुरुआत हो गई।
अडिग होकर लिया स्टैंड
गीता उम्र के साथ ही सेक्सिज्म पर भी खुल कर स्टैंड लेती हैं। गीता लॉन्जरी के विषय में बात करते हुए बताती हैं कि उन्हे यह सलाह दी गई थी कि वह अपनी उम्र के हिसाब से कॉटन ब्राऔर पैंटी के लिए मॉडलिंग करें, लेकिन गीता ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।
गीता खुद बताती हैं कि वो स्पोर्ट्स ब्रा और फ़ैन्सी लॉन्जरी को प्राथमिकता देती हैं। गीता बॉडी पॉज़िटिविटी और एक्सेप्टेन्स को लेकर खुलकर अपनी राय सबके सामने रखती हैं। उनके अनुसार अभी भी इंडस्ट्री में उम्र को लेकर अधिक स्वीकार्यता नहीं है।
अपनी इस करीब डेढ़ साल की यात्रा में गीता का पूरा ध्यान एक समान प्रतिनिधित्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का रहा है। वह उन ट्रोल्स को इसी के जरिये जवाब देना चाहती हैं जो यह समझते हैं कि लॉन्जरी के लिए मॉडलिंग के लियाज़ से उनकी उम्र काफी अधिक है।
चलाया कैम्पेन, हुई आलोचना
उम्र को लेकर लोगों के बीच बने टाइपकास्ट के खिलाफ गीता ने #AgeNotCage कैम्पेन भी शुरू किया था, इसी दौरान गीता ने इसके समर्थन लॉन्जरी पहनी थी। इस दौरान गीता ब्राज़ील की मॉडल हेलेना सार्जल से ख़ासी प्रभावित हुईं। 79 साल की हेलेना लॉन्जरी मॉडल हैं।
गीता के अनुसार ब्रांड यह दर्शाते हैं कि फ़ैन्सी लॉन्जरी सिर्फ 20, 30 या अधिकतम 40 साल तक उम्र वाली महिलाओं के लिए ही हैं और वो इसे बदलना चाहती थीं।
स्कूपव्हूप से बात करते हुए गीता ने कहा, “मुझे पता है कि हमारे जैसे देश में पितृसत्ता की पैठ बहुत गहरी है। लोगों को यह विश्वास करने के लिए तैयार किया जाता है कि एक निश्चित उम्र के बाद महिलाओं को ‘सामान्य’ और एक विशिष्ट तरीके से कपड़े पहनने चाहिए। रातोंरात उस मानसिकता को बदलना आसान नहीं है और उस बदलाव में समय लगेगा।”
इस कैम्पेन के साथ ही गीता को एक तरफ जहां समर्थन मिला वहीं दूसरी तरफ उन्हे क्रिटिसाइज भी किया गया, लेकिन गीता अपने स्टैंड को लेकर बिलकुल अडिग हैं।