लॉकडाउन के दौरान भी ‘बिग बॉय टॉयज़’ ने जमकर बेंची हैं लग्जरी कारें, दिग्गज कंपनियाँ भी नहीं दिखा सकीं ऐसा कमाल
दिल्ली स्थित ‘बिग बॉय टॉयज़’ (बीबीटी) ने अप्रैल महीने में करीब 12 ऐसी लग्जरी कारें बेंची हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 12-13 करोड़ रुपये के करीब है।
लॉकडाउन के दौरान नए वाहनों (खासकर कार) की बिक्री लगभग शून्य पर आ गयी है। कई कंपनियों ने अपने आंकड़े पेश करते हुए बताया है कि इस दौरान किस तरह नयी कारों की बिक्री में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई है, लेकिन इस कठिन समय में भी दिल्ली के एक यूज्ड कार डीलर ने एक दर्जन के करीब लग्जरी कारें बेची हैं।
दिल्ली स्थित ‘बिग बॉय टॉयज़’ (बीबीटी) ने अप्रैल महीने में करीब 12 ऐसी लग्जरी कारें बेंची हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 12-13 करोड़ रुपये के करीब हैं, इनमें मर्सिडीज़ बेंज़ एस 500 मेबैक, बीएमडब्ल्यू ज़ेड4 और पोर्शे काएने जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
बीबीटी से ये कारें खरीदने वाले ग्राहक चेन्नई, गुरुग्राम और दिल्ली के ग्राहक हैं। बीबीटी इन कारों के साथ अन्य लग्जरी ब्रांड जैसे रोल्स रॉयस, मैसेराटी, फरारी, एस्टन मार्टिन, लैंबोर्गिनी, बेंटले की इस्तेमाल हुई कारें भी बेचती है।
बीबीटी के पास इन यूज्ड कारों के अलावा वॉल्वो की ब्रांड न्यू एक्ससी90 एक्सलेन्स लाउंज हाइब्रिड कार भी है, जो उन्होने सीधे इस स्वीडिश कंपनी से इम्पोर्ट की हैं। इस थ्री सीटर कार की ऑन रोड कीमत करीब एक करोड़ 65 लाख रुपये है।
बीबीटी के क्लाइंट्स में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते साल बीबीटी ने ऑनलाइन कार बेंचते हुए अपना टर्नोवर 100 करोड़ रुपये दर्शाया था।
बीबीटी गुरुग्राम के साथ ही मुंबई और हैदराबाद से अपनी डीलरशिप संचालित कर रहा है। गुरुग्राम से उत्तर भारत, मुंबई से पश्चिम भारत और हैदराबाद से दक्षिण भारत को कवर किया जा रहा है, हालांकि जल्द ही यह ब्रांड पूर्वी भारत में भी अपनी डीलरशिप को ले जाने की ओर अग्रसर है।
‘बिग बॉय टॉयज़’ ने इस दौरान कार बिक्री के मामले में वो कर दिखाया है, जो बड़ी कार कंपनियाँ भी नहीं कर सकीं हैं। गौरतलब है कि अप्रैल महीने में ऑटो इंडस्ट्री ने अपने इतिहास में पहली बार शून्य बिक्री रिपोर्ट की थी।
मालूम हो कि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच लोगों में ऑनलाइन कारें खरीदने का चलन बढ़ा है। बीबीटी के अलावा मारुति सुज़ुकी और और मर्सिडीज़ बेंज़ जैसी बड़ी कंपनियाँ भी ऑनलाइन कारें बेंच रही हैं, जिसके तहत अब ग्राहकों को सीधे उनके घर पर ही कार की डिलीवरी की जा रही है।