इधर लॉकडाउन हुआ उधर शेरों की चाँदी हो गई, दक्षिण अफ्रीका में दिखा ये खूबसूरत नज़ारा
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दक्षिण अफ्रीका में भी लॉकडाउन जारी कर दिया गया है, इस बीच क्रूगर नेशनल पार्क से ये खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन जारी कर दिया गया है। इस लॉकडाउन से इंसानों को भले ही समस्या हो रही हो, लेकिन इससे वन्यजीवों को बड़ी राहत मिली है। अब जब नेशनल पार्क तक में इंसान अपनी कारों से नहीं घूम रहे हैं, ऐसे में जंगल के राजा की मौज होना तो तय है।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं, जहां शेरों का एक झुंड बीच सड़क पर बड़े आराम से लेटा हुआ नज़र आ रहा है। इन तस्वीरों को खुद क्रूगर नेशनल पार्क ने ट्वीट किया है।
क्रूगर नेशनल पार्क ने ट्वीट कर लिखा,
“ये शेर आमतौर पर केंपियाना कॉन्ट्रैक्चुअल पार्क के निवासी हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पर्यटक नहीं देख पाते हैं।”
यह नेशनल पार्क सामान्य दिनों में पर्यटकों से भरा रहता है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते दक्षिण अफ्रीका में 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी, जो इस महीने के आखिरी तक चलेगा।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2783 मामले सामने आए हैं, जिनमें 903 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 22 लाख 59 हज़ार से अधिक मामले पाये गए हैं, जबकि 5 लाख 75 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।