लॉकडाउन में छूट के दूसरे दिन कर्नाटक में शराब की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, हैरान करते हैं ये आंकड़े
कर्नाटक में शराब की बिक्री के दूसरे दिन मंगलवार को लॉकडाउन में छूट देने के बाद कमाई में करीब पांच गुना उछाल देखा गया, जिसमें 197 करोड़ रुपये की स्पिरिट बेची गई।
आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को बिकने वाले भारतीय शराब के 4.21 लाख मामलों में 36.37 लाख लीटर, 182 करोड़ रुपये और 0.90 लाख मामलों में 7.02 लाख लीटर बीयर की बिक्री हुई।
सोमवार को, जब राज्य में बिक्री फिर से शुरू हुई, तो 45 करोड़ रुपये की शराब बेची गई।
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा,
"हमने इस तरह की रिकॉर्ड बिक्री की कभी उम्मीद नहीं की थी। यह अभूतपूर्व है।"
कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण लॉकडाउन के 41 दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को कर्नाटक में शराब की बिक्री फिर से शुरू की गई है।
वहीं शराब कारोबारियों के एक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक दिन में 40 करोड़ रुपये की शराब बिकी। शराब बेचने पर प्रतिबंध हटने के पहले दिन सोमवार को यह बिक्री हुई।
अगर बात की जाए मध्य प्रदेश की तो राज्य सरकार द्वारा शराब की बिक्री मंगलवार से पुन: शुरू करने के आदेश के बाद भी शराब व्यवसाय से जुड़े ठेकेदारों के विरोध के चलते मंगलवार को समूचे प्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खुली, जिसके कारण मदिरा नहीं बिकी।
हरियाणा में लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बंद शराब की दुकानें बुधवार से दोबारा खोली जाएंगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात कही।
शराब निर्माताओं ने की होम डिलीवरी की अनुमति की मांग
भारतीय शराब उद्योग के एक शीर्ष संगठन ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से मांग की है कि उसे राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सीधे घर पर डिलीवरी करने की अनुमति दी जाये। उद्योग ने कहा है कि शराब की दुकानों पर लोगों के बीच दूरी रखने के नियम को तोड़ा जा रहा है ऐसे में उसे सीधे घर पर शराब की डिलीवरी करने की अनुमति दी जानी चाहिये।
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने कहा कि सरकार शराब बेचने के लिये टोकन प्रणाली की भी अनुमति दे सकती है। इससे भीड़ का बेहतर ढंग से प्रबंधन करने में मदद मिल सकती है।
Edited by रविकांत पारीक