लॉन्ग वीकेंड के लिए देश-विदेश की इन 7 खूबसूरत जगहों की ट्रिप कर सकते हैं प्लान
कुछ दिन की छुट्टियां लेकर लोग लॉन्ग वीकेंड इंजॉय करने की प्लानिंग कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको देश और विदेश में स्थित कुछ ऐसी अनोखी जगहें बताने जा रहे हैं, जहां पर आप जाने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं.
इस अगस्त महीने में तीन ऐसी छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिन्हें मिलाकर आप लॉन्ग वीकेंड की प्लानिंग कर सकते हैं. इस गुरुवार को जहां रक्षा बंधन है तो वहीं अगर शुक्रवार को छोड़ दें तो शनिवार और रविवार आ जाता है और उसके बाद सोमवार को 15 अगस्त रहेगा. इसके बाद शुक्रवार, 19 अगस्त को जन्माष्टमी है.
इसका मतलब है कि कुछ दिन की छुट्टियां लेकर लोग लॉन्ग वीकेंड इंजॉय करने की प्लानिंग कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको देश और विदेश में स्थित कुछ ऐसी अनोखी जगहें बताने जा रहे हैं, जहां पर आप जाने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं.
1. नीमराना फोर्ट पैलेस, राजस्थान:
नीमराना टाउन राजस्थान के अलवर में स्थित है और यह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पड़ता है. यह भव्य नीमराना फोर्ट पैलेस के लिए फेमस है. इसे 1464 ई. में राजपूत महाराजा पृथ्वीराज चौहान तृतीय ने बनवाया था. नीमराना फोर्ट को अब राजस्थान के सबसे पुराने हेरिटेज लक्जरी होटल में बदल दिया गया है और दिल्ली से शॉर्ट ट्रिप पर जाने वाले लोगों में बेहद लोकप्रिय है.
यह दिल्ली से 121 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां जाने के लिए जुलाई-अगस्त का मौसम बेस्ट होता है. यहां लोग गर्मियां शुरू होने से पहले मार्च तक जाते हैं. यहां जाने पर आप नीमराना फोर्ट के साथ जिप लाइनिंग और बावड़ी सहित कई अन्य चीजों का मजा ले सकते हैं.
2. ऋषिकेष, उत्तराखंड
ऋषिकेष, उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित एक छोटा कस्बा है. इसे एडवेंचर एक्टिविटीज, प्राचीन मंदिरों, पॉपुलर कैफेज और दुनिया के योग कैपिटल के रूप में जाना जाता है. हिंदुओं के पवित्र स्थलों में से एक ऋषिकेष से ही गढ़वाल हिमालय का रास्ता जाता है.
यहां पहुंचकर आप राफ्टिंग कर सकते हैं, लक्ष्मण झूले का आनंद ले सकते हैं और त्रिवेणी घाट जा सकते हैं. यह दिल्ली से 225 किमी दूर है और यहां साल के किसी भी समय जाया जा सकता है.
3. शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला नॉर्थ इंडिया का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन है. कम बजट में पार्टनर, परिवार, दोस्तों या सोलो ट्रिप के लिए भी शिमला पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. शिमला मॉल रोड, रिज, टॉय ट्रेन, लक्कड़ बाजार और औपनिवेशिक आर्किटेक्चर के लिए फेमस है. शिमला में उत्तर भारत में सबसे पुराना डाक खाना है. यह दिल्ली से 349 किमी दूर है.
4. लद्दाख बाइक ट्रिप
युवाओं में लद्दाख का बाइक ट्रिप करने का बहुत शौक होता है. पिछले कुछ सालों में लद्दाख का क्रेज बहुत अधिक हो गया है. लद्दाख जाने के लिए एडवेंचर की चाह रखने वाले मनाली-लेह रूट ले सकते हैं, यहां से हिमालय के सबसे सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं. मनाली से लेह का रूट 474 किमी लंबा है.
5. मालदीव
वीजा ऑन-अराइवल और कई सस्ती फ्लाइट्स उपलब्ध होने के कारण रोमांटिंक ट्रिप की चाह रखने वाले भारतीय यात्रियों के लिए मालदीव बेस्ट जगह है. मालदीव में लगभग 105 आइलैंड रिसॉर्ट्स हैं और सभी रिसॉर्ट्स आपको सभी तरह की सुविधाएँ और रोमांच देते हैं.
सीमित बजट के लिए माफुशी द्वीप सबसे बेस्ट विकल्प है. माफुशी मालदीव का सबसे बेहतर और सस्ता रिसॉर्ट है और वहाँ आपको हर तरह की सुविधा और रोमांच मिलेगा. मालदीव में ज़्यादातर भीड़ दिसंबर से मार्च के महीने में होती है. ज्यादा यात्रियों की वजह से हर चीज़ महँगी हो जाती है इसलिए बजट ट्रिप के लिए अगस्त का महीना सबसे बेहतर है.
6. अजरबैजान
यूनिक एक्सपीरियंस के लिए कुछ हटके वाली जगहों पर तलाश करने वाले यात्रियों के लिए, पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के बीच की सीमा तक फैला हुआ अजरबैजान एकदम सही ट्रिप साबित हो सकता है. यहां जाने के लिए भारतीयों को आसानी से ऑनलाइन वीजा मिल जाएगा और जजीरा एयरवेज द्वारा विभिन्न भारतीय शहरों से राजधानी बाकू के लिए लगातार उड़ानें जाती हैं.
यहां आप इचेरी शहर स्थित यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सैर करें, लोकल रेस्टोरेंट में अजरबैजानी व्यंजनों का आनंद लें और हैदर अलीयेव म्यूजियम के आर्किटेक्चरल वंडर का एक्सक्लूसिव टूर कर सकते हैं.
7. कंबोडिया
कंबोडिया साउथ-ईस्ट एशिया में स्थित देश है. आप यहां की यात्रा आप काफी कम बजट में कर सकते हैं. घूमने-फिरने के मामले में यह जगह काफी सस्ती मानी जाती है. कंबोडिया में ऐतिहासिक, आर्ट, वास्तुकला, धर्म और प्राकृतिक नजारों से जुड़ी कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें देखना आपको बहुत पसंद आएगा. यहां रुकने और खाने-पीने में भी कम खर्च होता है. अगर आप भारत से कंबोडिया की यात्रा विमान से करते हैं तो करीब 35 हजार रुपये का खर्च आ सकता है.