Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Loom Crafts ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

लूम क्राफ्ट्स की स्थापना 2005 में कंपनी के मौजूदा एमडी और सीईओ राहुल जिंदल ने की थी.

Loom Crafts ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया

Friday September 27, 2024 , 2 min Read

भारत में लक्ज़री आउटडोर फ़र्नीचर बनाने वाले सबसे पुराने निर्माताओं में से एक लूम क्राफ्ट्स (Loom Crafts) ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सहयोग के तहत, अभिनेत्री को अग्रणी आउटडोर फ़र्नीचर ब्रांड के विभिन्न मार्केटिंग, विज्ञापन अभियानों में दिखाया गया है. विशेष रूप से डिजिटल और सोशल मीडिया स्पेस में ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से, यह सहयोग एक स्वाभाविक सामंजस्य है क्योंकि लूम क्राफ्ट्स और उर्वशी दोनों ही एक कुलीन और शानदार जीवनशैली का प्रतीक हैं.

उर्वशी रौतेला को ब्रांड एंबेसडर घोषित करने पर अपने विचार साझा करते हुए, लूम क्राफ्ट्स के एमडी और सीईओ राहुल जिंदल ने कहा, “लूम क्राफ्ट्स ने दशकों से विलासिता और प्रकृति के मिलन के आदर्श वाक्य का पालन किया है, जिसमें पर्यावरण के अनुकूल आउटडोर सेट अप के साथ आराम को प्राथमिकता दी गई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, कोयंबटूर, चेन्नई, देहरादून आदि जैसे प्रमुख शहरों में एक्सक्लूसिव फ्रैंचाइज़ी स्टोर के साथ हमारी ऑफलाइन उपस्थिति मजबूत है, हम अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को और मजबूत करने का इरादा रखते हैं. यह उपभोक्ताओं को सीधे खानपान और उनकी सबसे प्रासंगिक आउटडोर जरूरतों को पूरा करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है. हमें खुशी है कि सुश्री उर्वशी रौतेला हमारे संदेश को व्यापक दर्शकों तक पहुंचा रही हैं.”

लूम क्राफ्ट्स की स्थापना 2005 में कंपनी के मौजूदा एमडी और सीईओ राहुल जिंदल ने की थी. कंपनी की गाजियाबाद में एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग युनिट है, जो उच्च गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइन के साथ हस्तनिर्मित, टिकाऊ उत्पादों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करती है. इस युनिट की उत्पादन क्षमता सालाना 20,000 पीस की है, जिसमें लाउंजर, डाइनिंग सेट, डेबेड आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें
ISRO ने भारत के स्पेसटेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उठाए ये कदम


Edited by रविकांत पारीक