लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने आईआईटी मद्रास से मिलाया हाथ, भविष्य को लेकर कंपनी करेगी ये काम
लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस रॉयस संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों के अवसरों को बढ़ावा देने और उन्हे तलाशने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ हाथ मिलाया है।
लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस रॉयस संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों के अवसरों को बढ़ावा देने और उन्हे तलाशने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ हाथ मिलाया है।
रोल्स रॉयस ने आईआईटी मद्रास के साथ अपनी साझेदारी से अपने इंजीनियरों के लिए ‘टेक्निकल हाइयर स्टडी फ्रेमवर्क’ के तहत उच्च शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। रोल्स रॉयस इंडिया के इंजीनियरिंग हेड किशोर जयरामन उपस्थिति में, आईआईटी मद्रास के एसोसिएट डीन (इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी एंड स्पॉन्सर) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
दोनों पक्षों से जारी हुए संयुक्त बयान के अनुसार एमओयू में रोल्स रॉयस और आईआईटी मद्रास कंपनी के भविष्य की तकनीकी और प्रोग्राम संबंधी जरूरतों के लिए प्रासंगिकता के क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लक्ष्य पर काम करेंगे।
इसके अलावा, इसके तकनीकी उच्च अध्ययन फ्रेमवर्क के हिस्से के रूप में रोल्स रॉयस आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी में मास्टर्स और पीएचडी स्तर के अध्ययन के लिए उत्सुक कर्मचारियों को प्रायोजित करेगा, हालांकि इसके लिए पहले उन्हे आईआईटी मद्रास की चयन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।
यह प्रोग्राम बेंगलुरु में रोल्स रॉयस इंजीनियरिंग सेंटर में सभी स्थायी कर्मचारियों के लिए खुला है, जिन्होंने कंपनी के साथ 36 महीने की सेवा पूरी कर ली है। यह पहल कंपनी की इंजीनियरिंग प्रतिभा के लिए विकास और कैरियर की प्रगति को बढ़ावा देने के प्रयासों के अनुरूप है।