युवा माधुरी दीक्षित का किरदार निभाने से लेकर एक सफल महिला उद्यमी तक, मेघा इसरानी ने कैसे लिखी अपने करियर की नई कहानी?
मेघा इसरानी ने बचपन से ही यंग स्टार बनने की राह पर चलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपना पहला कमर्शियल्स 3 साल की उम्र में किया था और करीब 180 कमर्शियल्स में वो काम कर चुकी हैं। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल तो पागल है' में माधुरी दीक्षित के बचपन का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है। इसरानी ने कैमरे के सामने खड़े होने से लेकर उसके लेंस को एडजस्ट करने तक का लंबा सफर तय किया है। एक फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर के तौर पर वह इसरानी फोटोग्राफी और सिग्नेचर फिल्म्स नाम से दो कंपनी चलाती हैं, जो वेडिंग स्टोरीज को कवर करती हैं। सिर्फ 6 सालों में मेघा ने 400 से ज्यादा वेडिंग स्टोरीज को कवर किया है। हालांकि वो अपने पुराने दिनों से जुड़ी यादों को काफी याद करती हैं, जिसने शायद उन्हें आज के इस नए सफर की नींव रखने में मदद की है।
मेघा ने योरस्टोरी को बताया, 'मेरे माता-पिता की मेरी एक्टिंग करियर को लेकर काफी दिलचस्पी थी। वे चाहते थे मैं इसमें आगे बढ़ूं। मेरा मानना है कि मैं उनके प्रयासों के चलते ही 3 साल की उम्र से विज्ञापनों में काम करने लगी। वे हर ऑडिशन में मेरे साथ जाते थे। मेरे करियर को लेकर उन्होंने जो कठिन परिश्रम किया है, उसके चलते ही मैं 180 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर पाई।'
उन्होंने बताया, 'मुझे याद है कि जब मैं स्कूल जाती थी, तब मुझे सभी पहचानते थे। यह काफी अच्छा लगता था। मैं बचपन से ही सबसे खुलकर बात करने वाली लड़की थी और इन मौकों ने मेरी जिंदगी बदल दी।'
कैमरे के पीछे जाने की कहानी
कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद मेघा ने एक्टिंग करना जारी रखा और उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के कुछ टेलीविजन सीरिज में काम किया। उन्होंने बताया, 'मैं पढ़ाई के लिए पिछले 5 सालों से कैमरे से दूर थी। बालाजी के साथ काम करने के अनुभव ने मुझे कैमरा एंगल्स, एडिटिंग और डायलॉग डिलीवरी के बारे में सिखाया। साथ ही यह भी समझ में आया कि एक डायरेक्टर को मेरे जैसे फ्रेशर से क्या उम्मीदें होती हैं। मेरा मानना है कि कैमरा सचमुच इंसान को सच से रुबरु कराता है। मुझे हमेशा से पता था कि मैं कैमरे के साथ कुछ करना चाहती हूं, लेकिन मुझे इसका यकीं नहीं था कि मैं इसके पीछे रहूंगी।'
बालाजी के साथ काम करते हुए मेघा को जिंदगी और उन चीजों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला, जो एक पल में सबकुछ बदल देता है।
उन्होंने बताया, 'मैं बिना ब्रेक लिए हुए 18 घंटे तक काम करती थी। उस वक्त मेरे पास सांस लेने का भी समय नहीं था। एक समय ऐसा आया जब मैं एक नए शो को हासिल करने के लिए जूझ रही थी। उसी वक्त मेरा भाई ने मेरी मदद की, जो एक सिलेब्रेटी फैशन फोटोग्राफर था। वह वेंडिंग फोटोग्राफी के लिए अपना एक डिवीजन खोलने की तैयारी कर रहा था और मैंने उसे बिजनेस की मार्केटिंग में मदद करने का ऑफर किया। उस समय मुझे वीडियोग्राफी और एडिटिंग की काफी कम जानकारी थी। हालांकि समय बीतने के साथ मैंने यह सब सीख लिया।'
मेघा ने घर से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की और बाद में इसे ओशिवरा के अंधेरी वेस्ट में एक ऑफिस में शिफ्ट कर लिया। पिछले 6 सालों से उनकी कंपनी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को अपनी सेवाएं ऑफर कर रही है।
मेघा यशराज बैनर फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हैं और एक में उन्होंने काम भी किया है। मेघा का मानना है कि कोई भी शादी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। मेघा ने बताया, 'शादी का पूरा कार्यक्रम काफी भावुक होता है। एक परिवार अपनी बेटी को खुद से दूर कर रहा होता है। जबकि दूसरा परिवार अपने घर एक बेटी को ले जा रहा होता है। मेरा मानना है कि मैं इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती थी। मुझे हर दिन खुशमिजाज चेहरे, अच्छे परिवार और किसी की जिंदगी के सबसे अहम पलों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।'
दूसरे वेडिंग फोटोग्राफर से कैसे हैं अलग?
मेघा ने बताया, 'हमारी सबसे बड़ी खासियत यह है कि हम दुल्हा, दूल्हन और उसके परिवार की जरूरतों को समझते हैं। हम उन्हें उनकी जरूरतों के हिसाब से पैकेज और वीडियो ऑफर करते हैं। यह एक तरह से अपनापन जोड़कर भावनाओं को बाहर लाने के बारे में है। मेरा मानना है कि हम अपने वीडियो में जिस तरह से शादी की कहानी को दिखाते हैं, उसी वजह से हमारे क्लाइंट हमें हायर करते हैं।'
मेघा की कंपनी ने कई हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स और सेलिब्रिटीज के लिए शादियों को कवर किया है। इसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह, एमएलए प्रताप सरनाइक के बेटे पुर्वेश सरनाइक, धूत फैमिली, सिंगर नीति मोहन, एक्टर बिपाशा बसु की बहन विजयेता बसु, समीर साता, टीवी पर्सनालिटी रवि दूबे और सर्गुन मेहता और अभिनेता-गायक हिमेश रेशमिया जैसे नाम शामिल हैं। 5 सदस्यों के साथ शुरुआत करने वाली इसरानी फोटग्राफी की टीम में अब 90 से ज्यादा सदस्य हैं। इसमें फोटोग्राफर, सिनेमैटोग्राफर, एडिटर, मार्केटिंग और बैकएंड टीम शामिल है।
इनोवेशन ने दिलाई सफलता
मेघा ने बताया कि वेडिंड फोटोग्राफी निश्चित तौर पर आसान जॉब नहीं है। ऐसे में यह काफी अहम है कि आप हर शादी में कुछ नया और खुद में बदलाव लाते रहें। उन्होंने बताया, 'पिछले 7 सालों में शादियां बेहद नीरस हो गई हैं। हर दिन नया म्यूजिक ढूढ़ने का काम काफी थकाऊ है। यूट्यूब पर हमारे करीब 200 से ज्यादा वीडियो है और इन वीडियो में किसी भी ट्यून को दोहराया नहीं गया है। हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री का जोर इस समय रिमिक्स पर है। ऐसे में रोज नया म्यूजिक ढूढ़ना काफी चुनौती भरा काम है। हमने अपना खुद का म्यूजिक कंटेंट बनाया है और प्रत्येक शादी के लिए अलग ट्यून विकसित करते हैं।'
इस प्रयास का निश्चित ही फायदा मिला है। मेघा ने हाल ही में बेस्ट वेडिंग फिल्म ऑफ द ईयर के लिए दो अवार्ड जीते हैं- द EMMA स्पॉटलाइट अवार्ड और WOW अवार्ड। मेघा का मानना है लगातार कुछ नया ढूढ़ना और नया करना ही सफलता की कुंजी है। वह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर अपने बिजनेस को बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं, जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्कशॉप के जरिए इस फील्ड में काम करने के इच्छुक लोगों को सिनेमैटोग्राफी और फोटोग्राफी के बारे में सीखाया जाएगा।
उन्होंने बताया, 'हम साल में 30 वेंडिग करने की क्षमता को बढ़ाकर 150 वेडिंग तक ले जा रहे हैं। हम कुछ नए डेस्टिनेशन तलाशने और क्रूज वेडिंग जैसे कुछ नए कॉन्सेप्ट को भी अपनाने की तैयारी कर रहे हैं।'
एक्टिंग में रुके हुए करियर से लेकर एक सफल बिजनेस वूमन बनने तक, मेघा ने काफी प्रभावी तरीके से नई राह तय की है। वह अपनी सफलता का श्रेय कभी हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने के जज्बे को देती है। उन्होंने सिर्फ एक करियर के जरिए खुद को अपनी जिंदगी को परिभाषित नहीं होने दिया। उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लिए नए दरवाजे खोले और नई चुनौतियां को गले लगाया।