मैजिकपिन ने राजस्थान में शुरू किया कामकाज
स्टार्टअप कंपनी 'मैजिकपिन' ने राजस्थान में अपना कामकाज शुरू करने की घोषणा की है। मैजिकपिन खुदरा बाज़ार में ग्राहकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
स्टार्टअप कंपनी 'मैजिकपिन' ने राजस्थान में अपना कामकाज शुरू करने की घोषणा की है।
'मैजिकपिन' के सीईओ अंशु शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि
"कंपनी राजस्थान में अपने काम की शुरुआत जयपुर से कर रही है। इसके बाद वह राज्य के उदयपुर, कोटा एवं जोधपुर जैसे शहरों में परिचालन शुरू करेगी।"
‘मैजिकपिन’ एक स्टार्टअप ऑफलाइन डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूजर जेनरेटेड तस्वीरों एवं वीडियो के जरिए उपभोक्ताओं को खुदरा स्टोर या ब्रांड ढूंढने में मदद करेगी। आठ लाख से अधिक खुदरा कारोबारी या कंपनियां इससे जुड़ी हुई हैं।
शर्मा ने बताया,
‘‘कंपनी देश के 90 से अधिक शहरों में संचालन कर रही है और चार गुना बढ़ोतरी के साथ उसका सकल विनिमय मूल्य जीएमवी एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है।’’
शर्मा ने कहा कि 2015 में शुरू हुई इस कंपनी ने निवेशकों से तीन करोड़ डॉलर की राशि जुटाई थी और आगे भी जरूरत पड़ने पर धन जुटाया जाएगा।
मैजिकपिन की स्थापना साल 2015 में अंशु शर्मा और ब्रिज भूषण द्वारा की गई थी। कंपनी का मुख्य उद्देश्य ऑफलाइन रीटेल को तकनीक के साथ जोड़ना है। कंपनी ने पिछले ही साल सिरीज़ सी फंडिंग में 20 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। कंपनी ने अब तक 5 राउंड की फंडिंग में 31 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।
गौरतलब है कि आज भी करीब 90 प्रतिशर से अधिक बाज़ार ऑफलाइन मोडेल पर आधारित है, ऐसे में मैजिकपिन के लिए भारत में ही काफी बड़ा बाज़ार सामने पड़ा है। मैजिकपिन फिलहाल टाको बेल, बीयर कैफ़े और हार्ड रॉक कैफ़े जैसी रिटेलर्स के साथ भी काम कर रहा है।
मैजिकपिन रिटेलर और ग्राहक के बीच भावनात्मक कनेक्ट बनाने के लिए सेल्फी का सहारा लेता है। ऐसे में ग्राहक रिटेलर शॉप पर जाकर वहाँ से सेलफ़ी लेकर रिटेलर को भेजते हैं।
मैजिकपिन तकनीक और रिसर्च का सहारा लेते हुए यूजर एक्सपीरियन्स को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
मैजिकपिन फिलहाल तकनीक का सहारा लेते हुए बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मैजिकपिन के बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने से यह साफ है कि कंपनी ने अपनी टार्गेट मार्केट पर सटीक निशाना साधा है।
(Edited by रविकांत पारीक )