Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

फ्यूचर ऑफ़ वर्क 2021 में भारत के टॉप प्रोडक्ट-टेक-डिजाइन के दिग्गजों से जुड़ने के लिए हो जाइये तैयार

जैसा कि YourStory की फ्लैगशिप इवेंट Future of Work 2021 के दिन करीब आ रहे हैं, हम यहां आपको बताने जा रहे हैं देश के टॉप प्रोडक्ट, टेक, और डिजाइन के दिग्गजों से आप क्या सीख सकते हैं।

Sindhu Kashyaap

रविकांत पारीक

फ्यूचर ऑफ़ वर्क 2021 में भारत के टॉप प्रोडक्ट-टेक-डिजाइन के दिग्गजों से जुड़ने के लिए हो जाइये तैयार

Friday January 29, 2021 , 2 min Read

दिनांक 5 और 6 मार्च, 2021 को YourStory लेकर आ रहा है अपनी फ्लैगशिप इवेंट Future of Work का चौथा संस्करण। इस वर्ष, भारत की सबसे बड़ा प्रोडक्ट-टेक-डिज़ाइन कॉन्फ्रेंस पूर्णतया वर्चुअल होगी, जो सिंगल प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट, टेक और डिज़ाइन के दिग्गजों को एक साथ लेकर आएगी।


फ्यूचर ऑफ वर्क के चौथे संस्करण में, आप 1,000 से अधिक सीटीओ, सीपीओ, डेटा साइंस हेड्स, टेक आर्किटेक्ट्स से बहुमूल्य जानकारियां प्राप्त करेंगे, जो की-नोट्स डिलिवर करेंगे, राउंडटेबल्स में शामिल होंगे, और इकोसिस्टम में सभी प्रासंगिक और उभरते रुझानों पर कार्यशालाओं का संचालन करेंगे।


इस वर्ष के कुछ प्रमुख वक्ताओं में राहुल चारी, को-फाउंडर एण्ड सीटीओ, PhonePe; महेश वंदी चल्ली, हेड ऑफ टेक्नोलॉजी, BookMyShow; जयेंद्रन वेणुगोपाल, चीफ़ प्रोडक्ट एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफिसर, Flipkart; मनीष भाटिया, प्रेजीडेंट - टेक्नोलॉजी, एनालिटिक्स, एण्ड कैपैबिलिटीज, Lendingkart आदि शामिल हैं।


हमारे पास आपके लिए अंकित माहेश्वरी, प्रेजीडेंट - इंजीनियरिंग एण्ड इंडिया ऑपरेशंस, Innovacer; राघव चंद्रा, को-फाउंडर एण्ड सीटीओ, Urban Company; हरिशंकरन के, को-फाउंडर एण्ड सीटीओ, HackerRank; वर कुमार नंबुरु, सीटीपीओ, Whatfix; प्रवंजन चौधरी, सीटीओ, Capillary Technologies; सौरभ तिवारी, सीटीओ, PolicyBazaar; रवीश नरेश, फाउंडर एण्ड सीईओ, Khatabook; कपिल वर्मा, सीपीओ - ​​Hotels, MakeMyTrip; मिलिंद बोराटे, को-फाउंडर एण्ड सीडीओ, Druva; अजय मोटागानहल्ली, सीटीओ, Honeywell SPS India; नबेंदु दास, हेड ऑफ इंजीनियरिंग, Tally Solutions; संदीप गोयल, एसवीपी, टेक्नोलॉजी, Moglix; मनीषा रायसिंघानी, सीटीओ, LogiNext; दिनेश वर्धराजन, वीपी ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट, Kissflow Inc; दिनेश अजमेरा, साइट लीड एण्ड हेड ऑफ इंजीनियरिंग, Atlassian; स्वप्निल शाह, फाउंडर-सीईओ, Freight Tiger; और अंशु प्रतीक, हेड ऑफ इंजीनियरिंग, GRAB भी हैं।


अपने वर्चुअल अवतार में, फ्यूचर ऑफ़ वर्क 2021 अपने दायरे और आयाम में पहले से कहीं अधिक बड़ा होने का वादा करता है, प्रतिभागियों को एक सब-इमर्सिव और सही मायने में वैश्विक अनुभव प्रदान करता है।


इस वर्ष के आयोजन में 60 से अधिक कार्यशालाएँ और चर्चाएँ होंगी, जिनमें स्टार्टअप और टेक इकोसिस्टम के वैश्विक और उद्योग-प्रसिद्ध डोमेन विशेषज्ञ होंगे। आप प्रोडक्ट्स, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, एआई / एमएल, टेक हायरिंग, और बहुत कुछ पर विभिन्न प्रकार के क्यूरेटेड सत्रों, वार्ताओं और कार्यशालाओं में से चुन सकते हैं।


प्रत्येक गुजरते संस्करण के साथ, Future of Work में बोलने वालों और प्रतिभागियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है।


पिछले साल, दो दिवसीय कार्यक्रम में 2,000 से अधिक प्रतिभागियों और 60 से अधिक वक्ताओं को देखा गया था, जिसमें कुछ बेस्ट टेक्नोलॉजिस्ट्स, टेक और प्रोडक्ट इनोवेटर्स और इकोसिस्टम के प्रमुख स्टैकहोल्डर्स शामिल थे।