Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, रेखा झुनझुनवाला ने भी इसमें लगाया है पैसा

टाटा कम्युनिकेशन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 532.29 करोड़ रुपये हो गया है. इस शेयर में इसी तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी 0.53 फीसदी बढ़ाई है.

टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, रेखा झुनझुनवाला ने भी इसमें लगाया है पैसा

Wednesday October 19, 2022 , 3 min Read

Tata Group की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन को दूसरी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है. मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा कम्युनिकेशन का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है. अब कंपनी का मुनाफा 532.29 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 425.38 करोड़ रुपये था. इस बात की जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताई है. टाटा कम्युनिकेशन की ऑपरेशंस से होने वाली कंसोलिडेटेड इनकम करीब 6 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल यह 4174.02 करोड़ रुपये थी, जो इस साल बढ़कर 4430.74 करोड़ रुपये हो गई है.

रेखा झुनझुनवाला ने हाल ही में बढ़ाई है हिस्सेदारी

रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी Tata Communications में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. उन्होंने कंपनी में 0.53 फीसदी की हिस्सेदारी और खरीद ली है. राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद अब उनकी कंपनी (RARE) का कामकाज रेखा झुनझुनवाला ही देख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि रेखा झुनझुनवाला की तरफ से इसमें हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद निचले स्तरों से शेयर में 37 फीसदी तक का उछाल आ चुका है.

सितंबर में खत्म हुई तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 45,75,687 इक्विटी शेयर हैं. यह कंपनी की 1.61 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. जून में खत्म हुई तिमाही में उनके पास कंपनी के 30,75,687 इक्विटी शेयर यानी 1.08 फीसदी हिस्सेदारी थी. शेयर बाजार का ट्रेंड बताने वाली वेबसाइट Trendlyne के अनुसार मौजूदा समय में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 19 शेयर हैं. इस आधार पर उनकी नेटवर्थ अभी करीब 10,405.1 करोड़ रुपये निकलती है. टाटा कम्युनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी क्यों बढ़ाई, उसकी वजह अब साफ हो गई है.

अभी क्या है शेयर का हाल?

इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन टाटा कम्युनिकेशन के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. कपनी का स्टॉक करीब 2.76 फीसदी चढ़कर 1195.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. दिन के कारोबार के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब कंपनी का शेयर 1204 रुपये पर पहुंच गया. टाटा कम्युनिकेशन का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 856.25 रुपये है, जबकि उच्चतम स्तर 1591.95 रुपये है.

क्या करती है कंपनी?

टाटा कम्युनिकेशन एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने 3 साल में करीब 224 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर 19 फीसदी करेक्ट हुए हैं. यह एक मिडकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैप करीब 33,490 करोड़ रुपये है. कंपनी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से करीब 300 को अपनी सेवाएं देती है. इसके तहत कंपनी क्लाउड, आईओटी, कोलेबोरेशन, सुरक्षा और नेटवर्क सेवाएं मुहैया कराती है.