Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ys-analytics
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पुरुषों के लाइफस्टाइल ब्रांड XYXX ने सीरीज बी राउंड में जुटाए 90 करोड़ रुपये

पुरुषों के लाइफस्टाइल ब्रांड XYXX ने सीरीज बी राउंड में जुटाए 90 करोड़ रुपये

Thursday August 25, 2022 , 4 min Read

भारतीय पुरुषों के लिए प्रीमियम इनरवियर और लाइफस्टाइल लेबल XYXXने Singularity Opportunities Growth Fund के नेतृत्व में अपने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 90 करोड़ रुपये (लगभग 11 मिलियन डॉलर) जुटाए हैं. इसमें 15 करोड़ रुपये (लगभग 2 मिलियन डॉलर) का वेंचर डेट भी शामिल है, जो कंपनी ने Trifecta Capital से जुटाया था.

मौजूदा निवेशक - Sauce Venture Capital और DSG Consumer Partners ब्रांड के लिए इस ताजा फंडिंग राउंड में सिंगुलैरिटी अपॉर्चुनिटीज ग्रोथ फंड के साथ शामिल हुए. इसके साथ ही ब्रांड द्वारा जुटाई गई कुल फंडिंग 135 करोड़ रुपये हो चुकी है. सिंगुलैरिटी अपॉर्चुनिटीज ग्रोथ फंड के फाउंडर यश केला XYXX के निदेशक मंडल में शामिल होंगे.

ब्रांड बेंगलुरु में एक प्रीमियम मॉडर्न ट्रेड स्टोर में खोलने जा रहा है. मुंबई में अपना पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च करने के साथ साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है.

अप्रैल 2022 में, XYXX ने क्रिकेटर केएल राहुल को अपने इनरवियर और लाउंजवियर कैटेगरी के लिए ब्रांड का पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया.

mens-lifestyle-brand-xyxx-secures-inr-90-crore-in-series-b-funding

XYXX वर्तमान में 14,000+ से अधिक मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में मौजूद है, और 100 शहरों में इसका नेटवर्क है. इसके अलावा, XYXX 14 प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, Ajio पर भी रिटेल करता है. जहां उन्होंने शीर्ष 5 इनरवियर ब्रांडों में मजबूती से अपनी वेबसाइट xyxxcrew.com के साथ तिमाही दर तिमाही अपनी पहचान बनाई है.

XYXX का लक्ष्य प्रमुख महानगरों के साथ-साथ टियर 1, 2 और 3 बाजारों में उनकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है. परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2022 में 300% की शानदार वृद्धि हुई है. इसी सफलता को बरकरार रखते हुए XYXX वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध बिक्री में 200% की वृद्धि का अनुमान लगा रहा है.

ताजा फंडिंग के बारे में अधिक जानकारी देते हुए XYXX के फाउंडर योगेश काबरा ने कहा, “XYXX को मजबूत व्यापारिक बुनियादी बातों पर बनाया गया है. हमने बर्न रेट, कैपिटल एफिशिएंसी, ग्रॉस मार्जिन जैसी बातों पर लगातार गौर किया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमने पहले ही कंट्रीब्यूशन मार्जिन 2 के स्तर पर लाभप्रदता हासिल कर ली है और पिछली 2 तिमाहियों से दोहरे अंकों के मार्जिन को देख रहे हैं. हम वित्तीय वर्ष के अंत तक कारोबारी रूप से लाभदायक होने की राह पर हैं. हम अपने अगले चरण में सिंगुलैरिटी अपॉर्चुनिटीज ग्रोथ फंड को साझेदार के रूप में पाकर खुश हैं क्योंकि हम आने वाले महीनों में नई ऊंचाइयों और नए बाजारों और श्रेणियों में प्रवेश कर रहे हैं."

निवेश की घोषणा करते हुए, Singularity Opportunities Growth Fund के फाउंडर यश केला ने कहा, "भारत में पुरुषों के इनरवियर और कम्फर्टवियर उद्योग मिड-प्रीमियम सेगमेंट में $ 3 बिलियन का अवसर है. लेकिन इसने पिछले दिनों कपड़े, कट या डिजाइन में लिमिटेड इनोवशन देखा है. आज युवा ग्राहक अधिक आरामदायक और प्राकृतिक कपड़े (माइक्रोमॉडल, सुपीमा कॉटन) की तलाश में हैं और नए डिजाइन और प्रोडक्ट्स के साथ प्रयोग करने के इच्छुक हैं. हम योगेश और XYXX टीम के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं. पिछले वर्ष की तुलना में उनका तेजी से विकास ग्राहकों की जरूरतों, डिजाइन कौशल और अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव के बारे में उनकी समझ को दर्शाता है जो सभी चैनलों पर काम करता है.”

यश ने आगे कहा, "हम प्रोडक्ट इनोवेशन और ओमनीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन की शक्ति द्वारा दशकों पुरानी इनरवियर इंडस्ट्री में मूल्य परिवर्तन को चलाने के लिए एक मोड़ पर हैं और XYXX इस यात्रा में अग्रणी बनने की राह पर है."

फंडिंग का इस्तेमाल करने को लेकर योगेश ने कहा, “हम ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं. निकट भविष्य के लिए हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य तेजी से भौगोलिक विस्तार और हमारे मौजूदा बाजारों को इनरवियर, कम्फर्टवियर और एक्टिववियर में प्रोडक्ट्स की एक नई आमद के साथ मजबूत करना है. हम अपने आक्रामक एमबीओ विस्तार के साथ-साथ मॉडर्न रिटेल, बड़े स्टोर और ईबीओ में अपने प्रवेश के साथ अगले 6 महीनों में अपने रिटेल नेटवर्क को तीन गुना कर देंगे. देश में एक मजबूत रिटेल फुटप्रिंट स्थापित करने का हमारा अल्पकालिक लक्ष्य इस श्रेणी में मार्केट लीडर का दर्जा हासिल करने के हमारे दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप है."


Edited by रविकांत पारीक