Meta ने नए इंडिया हेड की नियुक्ति की, जानिए कौन हैं DU से MBA करने वाली संध्या देवनाथन
देवनाथन एक जनवरी, 2023 से अपनी नई भूमिका संभालेंगी और मेटा एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) के उपाध्यक्ष डैन नेरी को रिपोर्ट करेंगी. वह एपीएसी नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगी.
सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का नया प्रमुख और उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वह अजीत मोहन की जगह लेंगी. मोहन ने इस महीने की शुरुआत में मेटा से इस्तीफा दे दिया था. मेटा के मुख्य कारोबार अधिकारी मार्ने लेविन ने बयान में कहा, ‘‘संध्या के पास व्यवसायों को बढ़ाने, असाधारण और समावेशी समूह बनाने, उत्पाद नवाचार चलाने तथा मजबूत साझेदारी बनाने का अनुभव है.''
देवनाथन एक जनवरी, 2023 से अपनी नई भूमिका संभालेंगी और मेटा एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) के उपाध्यक्ष डैन नेरी को रिपोर्ट करेंगी. वह एपीएसी नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगी.
देवनाथन के पास बैंकिंग, पेमेंट और टेक्नोलॉजी में 22 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर का अनुभव है. देवनाथन 2016 में मेटा से जुड़ी थीं. उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम के कारोबार तथा समूहों के साथ-साथ दक्षिण- पूर्व एशिया में मेटा की ई-कॉमर्स पहल को आगे बढ़ाने में मदद की. 2020 में, वह मेटा के सबसे बड़े वर्टिकल में से एक APAC के लिए गेमिंग का नेतृत्व करने लगीं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है MBA
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए पूरा किया था. देवनाथन नेतृत्व में महिलाओं की प्रबल पक्षधर हैं और वर्कप्लेस पर विविधता को बढ़ावा देती हैं. वह पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज के ग्लोबल बोर्ड में भी काम कर चुकी हैं.
हाल ही में नए पब्लिक पॉलिसी हेड की भी हुई नियुक्ति
बुधवार को व्हॉट्सऐप WhatsApp इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा Meta के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी की जिम्मेदारी अब शिवनाथ ठुकराल को दी है, जो वर्तमान में भारत में व्हॉट्सऐप की पब्लिक पॉलिसी के निदेशक हैं. ठुकराल अब भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप के सार्वजनिक नीति मामलों के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
Meta ने 11000 कर्मचारियों की छंटनी की है
बता दें कि, Meta ने अपने 13 प्रतिशत या लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बुधवार को कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कमाई में गिरावट और प्रौद्योगिकी उद्योग में जारी संकट के चलते यह फैसला करना पड़ा.
छंटनी के बारे में जुकरबर्ग ने बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, यह मेरी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑनलाइन कॉमर्स के पिछले रुझान वापस आ गए हैं, लेकिन इसके साथ ही व्यापक आर्थिक मंदी, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और विज्ञापन घटने के संकेत के चलते हमारी आय, मेरी अपेक्षा से बहुत घट गई है. मैंने इसे गलत ढंग से समझा और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.''
NDTV Vs Adani: मीडिया स्वामित्व का केंद्रीयकरण रोकने के लिए ट्राई करेगा सिफारिश, लोकतंत्र के लिए खतरा बताया
Edited by Vishal Jaiswal