Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लाइफ और बिजनेस में होना है कामयाब, बिल गेट्स के 8 गोल्डन टिप्स आएंगे काम

इस वक्त बिल गेट्स 117 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं.

लाइफ और बिजनेस में होना है कामयाब, बिल गेट्स के 8 गोल्डन टिप्स आएंगे काम

Tuesday August 30, 2022 , 2 min Read

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को कई लोग अपना आदर्श मानते हैं. उनकी तरह कामयाबी हासिल करने का सपना देखते हैं. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस वक्त बिल गेट्स 117 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं. अपने संघर्ष से या फिर किताबों से या लोगों से मिलकर सीखे हुए सबकों को बिल गेट्स अक्‍सर लोगों से साझा करते रहते हैं. आइए एक नजर डालते हैं बिल गेट्स के ऐसे ही 7 मोटिवेशनल टिप्स पर...

  • कामयाबी का जश्न मनाना अच्छी बात है लेकिन अपनी नाकामी से सीख लेना ज्यादा जरूरी है.
  • खुद की इस दुनिया के किसी दूसरे इन्‍सान से तुलना न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप खुद की बेइज्‍जती कर रहे हैं.
  • खुद को बेहतर करने के लिए आलोचना का स्वागत करें.
  • आपके नाखुश कस्टमर ही सीख लेने का सबसे बेहतर जरिया होते हैं.
  • किसी भी कंपनी की आ​​कस्मिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया करने की क्षमता, उसकी प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता का पहला संकेत होती है.
  • कुछ बड़ा पाने के लिए कभी-कभी आपको बड़े जोखिम लेने पड़ते हैं.
  • हम अक्सर अगले दो सालों में होने वाले बदलाव को ज्यादा आंक लेते हैं और अगले 10 सालों में होने वाले बदलाव को कम आंकते हैं.
  • अपने डर का सामना करें और अपने आसपास हमेशा अच्‍छे लोगों को रखें, जो आपको सकारात्‍मकता दें. न कि निगेटिव बातें करें.

Bill Gates की सबसे बड़ी गलती

Bill Gates ने एक बार अपने करियर की सबसे बड़ी गलती का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी सबसे बड़ी गलती थी, माइक्रोसॉफ्ट में एंड्रॉयड क्रिएट न करना. यह गलती उन्हें 400 अरब डॉलर भारी पड़ी. गेट्स ने नवंबर 2019 में The New York Times DealBook Conference में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हमें फोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए था. सॉफ्टवेयर की दुनिया में मोबाइल प्लेटफॉर्म में जीतने वाला ही मार्केट पर राज करता है. अगर हम फोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर अधिक ध्यान देते तो आज आप Android का उपयोग करने के बजाय Windows Mobile का इस्तेमाल कर रहे होते.


Edited by Ritika Singh