Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

अब बिजनेस करना हुआ और भी आसान, सरकार ने नियमों में किए ये बड़े बदलाव

कॉरपोरेट मंत्रालय ने 'छोटी कंपनियों' की चुकता पूंजी की सीमा में संशोधन किया है. ताजा संशोधन का उद्देश्य व्यापार सुगमता को बढ़ाना और “छोटी कंपनियों” के अनुपालन के बोझ को कम करना है.

अब बिजनेस करना हुआ और भी आसान, सरकार ने नियमों में किए ये बड़े बदलाव

Friday September 16, 2022 , 3 min Read

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs - MCA) ने कॉरपोरेट जगत के लिये व्यापार सुगमता (ease of doing business) और जीवन सुगमता (ease of living) के लिये कई उपाय किये हैं. इनमें कंपनी अधिनियम, 2013 (Companies Act, 2013) और सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, 2008 (LLP Act, 2008) के विभिन्न प्रावधानों को अपराध के वर्ग से निकालना, स्टार्टअप में फास्ट-ट्रैक विलय को बढ़ाना, एकल व्यक्ति कंपनियों (One Person Companies - OPCs) के निगमीकरण को प्रोत्साहन, आदि शामिल हैं. पूर्व में, कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत “छोटी कंपनियों” की परिभाषा चुकता पूंजी की उनकी सीमा को बढ़ाकर संशोधित की गई थी.

इस संदर्भ में चुकता पूंजी की सीमा को “50 लाख रुपये से अधिक नहीं” को “दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया था. इसी तरह कारोबार को “दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से बदलकर “20 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया था. इस परिभाषा को अब और संशोधित कर दिया गया है, जिसके अनुसार चुकता पूंजी की सीमा को “दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से “चार करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया; तथा कारोबार को “20 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से बदलकर “40 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया है.

छोटी कंपनियां लाखों नागरिकों की उद्यमी आकांक्षा और उनकी नवोन्मेषी क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा रचनात्मक रूप से विकास व रोजगार के क्षेत्र में योगदान देती हैं. सरकार हमेशा इस बात के लिये संकल्पित रही है कि कानूनों का पालन करने वाली कंपनियों के लिये अधिक से अधिक व्यापार सहायक माहौल बनाया जाये, जिसमें इन कंपनियों के ऊपर से कानून अनुपालन के बोझ को कम किया जा सके.

छोटी कंपनियों की संशोधित परिभाषा तय करने के परिणामस्वरूप अनुपालन बोझ को कम करने के कुछ लाभ नीचे दिये जा रहे हैं:

  • वित्तीय लेखा-जोखा (financial statement) के अंग के रूप में नकदी प्रवाह का लेखा-जोखा तैयार करने की जरूरत नहीं.

  • संक्षिप्त वार्षिक रिटर्न तैयार और फाइल करने का लाभ.

  • लेखा परीक्षक (auditor) के अनिवार्य रोटेशन की जरूरत नहीं.

  • छोटी कंपनी के लेखा-परीक्षक के लिये जरूरी नहीं रहा कि वह आंतरिक वित्तीय नियंत्रणों के औचित्य पर रिपोर्ट तथा अपनी रिपोर्ट में वित्तीय नियंत्रण की संचालन क्षमता प्रस्तुत करे.

  • बोर्ड की बैठक वर्ष में केवल दो बार की जा सकती है.

  • कंपनी के वार्षिक रिटर्न पर कंपनी सेक्रटेरी हस्ताक्षर कर सकता है या कंपनी सेक्रेटरी के न होने पर कंपनी का निदेशक हस्ताक्षर कर सकता है.

  • छोटी कंपनियों के लिये कम जुर्माना.

इन बदलावों का बिजनेस शुरू करने वालों पर सकारात्मक असर पड़ेगा और नए बिजनेसेज की संख्या में इजाफा होगा.