मुकेश की मुहिम ने बचाई हजारों जान, सीएम और अमिताभ बच्चन ने भी सराहा
पिछले अट्ठाईस वर्षों से पटना (बिहार) के मुकेश हिसारिया ब्लड डोनेट करने की देशव्यापी मुहिम चलाकर अब तक हजारों लोगों की प्राण रक्षा कर चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सदी के नायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता शाहरुख खान आदि भी उनके ज़ज्बे को सलाम कर चुके हैं।
वर्चुअल 'बिहार ब्लडबैंक डॉट कॉम' के माध्यम से अपने सामाजिक सरोकारों को परवान चढ़ाते हुए पटना (बिहार) के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश हिसारिया बाकायदा अभियान चलाकर अब तक लगभग पचीस-तीस हजार लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। वह इसे इंसानियत का एक सबसे बड़ा तकाजा मानते हैं कि आदमी का रक्त तो आदमी से ही मुनासिब है, मशीन से नहीं, इसी सोच ने अब तक न जाने कितनों से उनका खून रिश्ता जोड़ दिया है।
अपनी ढाई सौ लोगों की टीम के साथ देश में लगभग एक हजार लोग इनके ब्लड-मिशन की ताकत बन चुके हैं। वह खुद भी अब तक अड़तालीस बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। पटना के गोविंद मित्रा रोड निवासी मुकेश को सदी के नायक अमिताभ बच्चन और लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान भी सराह चुके हैं। वर्चुअल के अलावा उनकी मां वैष्णो देवी सेवा समिति बिहार से बाहर भी दूर-दूर तक रक्त उपलब्ध कराती है।
मुकेश हिसारिया के इस जुनून की भी एक अजीब सी दास्तान है। वर्ष 1991 में वह अपनी मां को इलाज के लिए चेन्नई ले गए थे। वहां उन्होंने देखा कि कई मरीज रक्त के लिए परेशान हैं, उन्हें लाख कोशिश के बावजूद रक्त नहीं मिल पा रहा है। वहीं से उन्होंने अपने मन में अडिग संकल्प लिया कि अब वह जीवन भर लोगों ब्लड डोनेट कराने का ही काम करेंगे। उसके बाद पूरे देश के लोगों से उनका खून का रिश्ता बनता चला गया। उसके बाद वर्ष 2006 में ऑरकुट पर एक संदेश लिखकर पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया के मोरचे से अपनी मुहिम को आगे बढ़ाया। उन दिनो उनके इस कदम का यह कहते हुए विरोध भी किया था कि यह तो सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मुकेश का कारवां भला अब कहां रुकने वाला था।
वेबसाइट biharbloodbank.com, ई-मेल मैसेज, फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से उनकी आवाज पूरे देश में फैलती चली गई। मुकेश बताते हैं कि उनकी समिति से ब्लड की मांग करने वाले लोगों में लगभग अस्सी फीसदी बिहार के होते हैं। 'ओ निगेटिव' और 'ए निगेटिव जैसे रेयर ग्रुप का ब्लड न मिलने पर रेडियो पर ब्लड डोनेट करने की अपील प्रसारित कराई जाती है। अब तो उनके हौसले को सदी के नायक अमिताभ बच्चन और लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख भी सराह चुके हैं।
एक बार 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था कि 'यह जज्बा आप में कैसे आया और उनके लिए वह क्या कर सकते हैं?' मुकेश का जवाब था- 'बड़ी उम्मीद के साथ मेरे पास लोग आते हैं। उनके चेहरे की खुशी ही मेरे लिए सबकुछ है। हो सके तो आप भी रक्त देने के लिए अपील करें।'
शाहरुख खान ने फिल्म 'फैन' के प्रमोशन के दौरान देश के दस जुनूनी लोगों को मुंबई बुलाया था। उसमें पटना से मुकेश हिसारिया बुलाए गए। उन्होंने सवाल किया कि 'वह (मुकेश) किसके फैन हैं', तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हे रक्तदान का जुनून है। इसी तरह कपिल शर्मा के शो में उन्हें सराहा गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन बार उन्हें लोकसंवाद में बुलाया तो उन्होंने सीएम से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए ब्लड बैंक बनाने गुराह लगाई।