Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना काल के बीच ये मल्टीनेशनल कंपनियां लेकर आईं है नौकरियों की भरमार, यहां जानें और तुरंत करें अप्लाई

कोरोना काल के बीच ये मल्टीनेशनल कंपनियां लेकर आईं है नौकरियों की भरमार, यहां जानें और तुरंत करें अप्लाई

Wednesday July 22, 2020 , 4 min Read

"कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते अनिश्चितता और इसके संभावित प्रभाव के बावजूद, कुछ चुनिंदा कंपनियों ने फिर से हायरिंग शुरू कर दी है। आज हम इन कंपनियों और किन पदों पर भर्ती होने जा रही, इस बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लए हो सकता है बेहद ज़रूरी..."


k

फोटो साभार: shutterstock


बीते महीने जून में भारत की सहज बेरोजगारी दर जनसंख्या और अर्थव्यवस्था के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया इकोनॉमी (CMIE) के मासिक आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारी की दर मई में 23.48% से गिरकर जून में 10.99% हो गई।


कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते अनिश्चितता और इसके संभावित प्रभाव के बावजूद, कुछ चुनिंदा कंपनियों ने फिर से हायरिंग शुरू कर दी है। आज हम इन कंपनियों और किन पदों पर भर्ती होने जा रही, के बारे में बताने जा रहे हैं।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज बेंगलुरू में डेटा साइंटिस्ट के लिये हायर कर रहा है। इसके लिये आवेदनकर्ता के पास 8-14 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए, साथ ही सीनियर लेवल पर एक ही डोमेन में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। कंपनी कम्यूनिकेशनंस या मीडिया, रिटेल, सीपीजी, बीएफएसआई, यूटीलिटीज़ और ऑटोमोबाइल जैसे एक या अधिक डोमेन पर एक अच्छी पकड़ वाले उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।


इस जॉब के लिये अप्लाई करने के लिये यहां क्लिक करें


इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में डेटा स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट के रोल के लिए भी हायरिंग कर रही है, जो टेक्नोलॉजी, डोमेन, सेल्स के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिये जिम्मेदार होंगे और ऑर्गेनाइजेशन के बिजनेस को बढ़ाने में सक्षम होंगे। कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसके पास समान क्षेत्र में न्यूनतम 14 वर्ष का अनुभव हो।


इस जॉब के लिये अप्लाई करने के लिये यहां क्लिक करें

गूगल

गूगल हैदराबाद में एप्लिकेशन इंजीनियरिंग मैनेजर के रोल के लिए हायरिंग कर रही है। उम्मीदवार इंजीनियरों की एक टीम के लिये रिक्रूटमेंट करने और सेल्सफोर्स सीआरएम प्लेटफॉर्म का उपयोग करके सॉल्यूशन डेवलप करने, हाई-स्केल रियूजेबल ऐप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (Google और वर्णमाला के लिए एपीआई के लिए) के लिए जिम्मेदार होंगे।


इस जॉब के लिये अप्लाई करने के लिये यहां क्लिक करें

विप्रो

विप्रो बैंगलोर / ग्रेटर नोएडा में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर / टेक्नीकल लीड / आर्किटेक्ट / कंसल्टेंट के रोल के लिए हायरिंग कर रही है। कंपनी Novell/ NetIQ के इम्प्लीमेंटेशन और सपोर्ट में अनुभव वाले उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।


इस जॉब के लिये अप्लाई करने के लिये यहां क्लिक करें

इंटेल कॉर्पोरेशन

इंटेल कॉर्पोरेशन बेंगलुरु में एंटरप्राइज ऑपरेशंस जनरल मैनेजर और वीपी के लिए हायरिंग कर रहा है, जो 500 आईटी पेशेवरों और कई प्रबंधित सेवा प्रदाताओं से मिलकर अपने वैश्विक आईटी उद्यम संचालन का समर्थन करने वाले इनसोर्स/ आउटसोर्स पेशेवरों के एक संगठन का नेतृत्व और प्रबंधन करेगा।


आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ साइंस के साथ न्यूनतम 15+ साल का आईटी कार्यानुभव या कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।


इस जॉब के लिये अप्लाई करने के लिये यहां क्लिक करें


आपको बता दें कि इंटेल कॉर्पोरेशन बेंगलुरु में कंटेंट डिजाइनर के लिए भी हायरिंग कर रहा है, जो व्यावसायिक उद्देश्यों, यूजर्स की जरूरतों और सीखने के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कंटेंट डिजाइन करने के लिए जिम्मेदार होगा। कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसे तकनीकी भाषा और जटिल प्रक्रियाओं को समझना यूजर्स के लिए आसान बनाने का अनुभव हो।


उम्मीदवार के पास लाईब्रेरी सांइस में बैचलर की डिग्री होने के साथ इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट, जर्नलिज्म, टेक्नीकल राइटिंग या कम्यूनिकेशन के साथ कंटेंट डिजाइन में न्यूनतम 5+ वर्ष का अनुभव होना चाहिए।


इस जॉब के लिये अप्लाई करने के लिये यहां क्लिक करें