Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

NCERT और माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक शिक्षा ट्रेनिंग पार्टनर, टेक अवंता गार्डे ने स्कूल शिक्षा में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन कुशलता को मजबूत करने के लिए करार किया

NCERT, Tech Avant-Garde और Microsoft डिजिटल इंडिया मुहिम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy - NEP), 2020 के अनुसार, शिक्षा में Digital Transformation and Holistic Learning (DTHL) को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेंगे।

NCERT और माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक शिक्षा ट्रेनिंग पार्टनर, टेक अवंता गार्डे ने स्कूल शिक्षा में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन  कुशलता को मजबूत करने के लिए करार किया

Tuesday September 28, 2021 , 5 min Read

भारत के नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के वैश्विक शिक्षा ट्रेनिंग पार्टनर, टेक अवंता गार्डे (Tech Avant-Garde - TAG) ने कनेक्टेड लर्निंग कम्युनिटी (Connected Learning Community - CLC) को सुविधा प्रदान करने के लिए शिक्षा के प्रतिभागियों के बीच डिजिटल कुशलता बढ़ाने हेतु सहयोग करने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है।


NCERT, Tech Avant-Garde और Microsoft डिजिटल इंडिया मुहिम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy - NEP), 2020 के अनुसार, शिक्षा में Digital Transformation and Holistic Learning (DTHL) को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेंगे। डिजिटल इंडिया मुहिम (2015) में पोर्टल्स, एप्स आदि के मार्ग पर बेसिक आईटी / आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नागरिक सेवाओं की डिलीवरी करने और एक समयबद्ध ढंग से सभी नागरिकों की डिजिटल साक्षरता पर विचार किया गया है।

टेक अवंता गार्डे के सीईओ, अली सैत

टेक अवंता गार्डे के सीईओ, अली सैत

TAG द्वारा कोर्स के लिए CC-by-NC-SA द्वारा लाइसेंस के तहत एनसीईआरटी द्वारा साझा किए गए फॉर्मेट में माइक्रोसॉफ्ट का कोर्स कंटेंट प्रदान किया जाएगा। एनसीईआरटी फॉर्मेट के अनुसार एनसीईआरटी और माइक्रोसॉफ्ट / सीएजी द्वारा संयुक्त रूप से कोर्स का प्रमाणपत्र  ऑफर किया जाएगा। आगे अध्ययन के लिए कोर्स के निर्देश के अनुसार लावेनियर / माइक्रोसॉफ्ट लर्न जोड़ा जाएगा। टीएजी सीआईईटी – एनसीईआरटी के सहयोग से एनसीईआरटी घटकों जैसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (एनआईई), नई दिल्ली, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (सीआईईटी), नई दिल्ली, पंडित सुंदरलाल शर्मा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन (पीएसएससीआईवीई), भोपाल, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (आरआईई), अजमेर, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, (आरआईई), भोपाल, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, (आरआईई), भुवनेश्वर, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन  (आरआईई), मैसूर, और नार्थ-ईस्ट रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (एनईआरआईई ), शिलांग आदि  के लिए कस्टमाइज्ड कोर्स का संचालन करेगी।


एनसीईआरटी के प्रवक्ता ने कहा, “एनसीईआरटी में हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) के अनुसार डिजिटल बदलाव और शिक्षा बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक प्रशिक्षण पार्टनर, टेक  अवंता गार्डे के साथ सहयोग किया है। इसमें टीचिंग, लर्निंग, मूल्यांकन, ई-कांटेक्ट के डेवलपमेंट, दिव्यांग के लिए डिजिटल संसाधन, अध्यापकों, शैक्षिक मैनेजमेंट और प्रशासन के निरंतर क्षमता निर्माण आदि में ईटी / आईसीटी/ डिजिटल शिक्षा के उपयोग और समन्वय पर विचार किया गया है। शैक्षिक प्रक्रियाओं को सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें सिस्टम में लाने से पहले ऐसी टेक्नोलॉजी पर बाधक टेक्नोलॉजी और पायलट पर रिसर्च पर जोर दिया जाएगा। समय-समय पर टीएजी द्वारा साझा किए गए विभिन्न कोर्स के निरंतर प्रोफेशनल डेवलपमेंट से संबंधित उपयुक्त ऑनलाइन कोर्स की पहचान की जाएगी जिससे अध्यापकों को उनकी डिजिटल कुशलता बढ़ाने में मदद मिलेगी।“


टेक अवंता गार्डे के सीईओ, अली सैत ने कहा, “एनसीईआरटी और माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाना सम्मान और गौरव की बात है। ग्लोबल  ट्रेनिंग पार्टनर, टीएजी शिक्षा और हॉलिस्टिक लर्निंग के डिजिटल बदलाव पर दोनों के साथ सहयोग करेगी। शिक्षा के अति महत्वपूर्ण प्रतिभागी-अध्यापकों को सशक्त बनाना आश्चर्यजनक सुअवसर है। हम रिसर्च, मेटीरियल डेवलपमेंट, प्रशिक्षण और एक्सटेंशन कार्य से संबंधित कार्यों की सीरीज के मार्फत शिक्षकों को सशक्त बनाना चाहते हैं जिससे शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न प्रतिभागियों की लर्निंग क्षमता बढ़ेगी। भारत में 9.5 मिलियन से अधिक अध्यापक है। लर्निंग की नई प्रणाली में और टीचर को डिजिटल कुशलता, जानकारी युक्त शिक्षा की समझ और डिजिटल अध्यापन की प्रैक्टिस करनी चाहिए। यह भागीदारी अध्यापकों में  उपरोक्त सभी कुशलता में वृद्धि करेगी ताकि वे जानकारी के युग में विजेता बन सके।“


माइक्रोसॉफ्ट हेड क्वार्टर की एजुकेशन इंडस्ट्री की स्ट्रैटेजी टीम की डायरेक्टर, क्रिस्टीना थोरेसेन ने कहा, ”माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ हर अध्यापक की पूर्ण संभावना हासिल करने के लिए इनको सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम शिक्षकों की कुशलता बढ़ाने बढ़ाने और भारत में शिक्षा क्षेत्र में होने वाले ड्रामेट्रिक बदलाव और व्यवधान को देखते हुए नई तरह की टीचिंग और लर्निंग की मांग पूरी करने की प्रेरणा के लिए एनसीईआरटी और टेक अवंता गार्डे के साथ सहयोग में योगदान देने के लिए अति उत्साहित है। मुक्त प्रोफेशनल डेवलपमेंट संसाधन जिसे हमने माइक्रोसॉफ्ट एजुकेटर सेंटर के मार्फत उपलब्ध कराया है, वह भारत में लाखों एजुकेटर को प्रशिक्षित करने के साथ जीवन पर्यंत लर्निंग मार्ग पर उनकी मदद करेगा।“

टेक अवंता गार्डे के सीईओ, अली सैत

माइक्रोसॉफ्ट और उसके वैश्विक प्रशिक्षण पार्टनर टेक अवंता गार्डे ने अगस्त और सितंबर में प्रतिदिन 1 घंटे का 5 दिनों का अध्यापकों के लिए हाइब्रिड लर्निंग ट्रेनिंग वर्कशॉप करने के लिए हाथ मिलाया था।


कोविड-19 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)2020 के लक्ष्य की घोषणा होने के बाद टेक अवंता गार्डे ने माइक्रोसॉफ्ट, नॉलेज की फाउंडेशन, एलवाईसीईई कोर्प, ईफीऑनलाइन और रोशनी सोशल स्कूलिंग के सहयोग से कीर्तिमान नॉलेज लेवेनियर कांक्लेव (केएलसी) वेबीनार शुरू किया। अपनी तरह के प्रथम टेस्ट में अध्यापकों के सबसे बड़े सम्मेलन (5000) में एक सिंगल डे 27 सितंबर को 3950 माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर (एमआईई) प्रमाणित डिजिटल क्लासरूम टीचर बने। 30 नवंबर तक 76 मिलीयन विद्यार्थी, अध्यापक और पैरंट के साथ 72000 स्कूलों के डेढ़ लाख अध्यापक प्रशिक्षित हुए।


टीएजी स्कूलों और अन्य शैक्षिक संस्थाओं में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा तैयार किए गए सिस्टम भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपी) के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ सहयोग करने वाली भारतीय शिक्षा क्षेत्र की प्रथम कंपनी बनी है। अब कहीं से भी, किसी भी स्थान से और किसी भी डिवाइस से फीस अदा की जा सकती है। आज लगभग 18000 स्कूल फीस वसूली के लिए इस प्लेटफार्म पर अपलोड किए गए हैं। टीएजी ने अनेक स्कूल एसोसिएशनों के साथ एमओयू किया है। जिन्हें यूनेस्को के विजन कनेक्टेड लर्निंग कम्युनिटी (सीएलसी) में उनके सदस्य स्कूलों को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया है।


YourStory की फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक और लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 25-30 अक्टूबर, 2021 को अपने 13वें संस्करण के साथ शुरू होने जा रही है। TechSparks के बारे में अधिक अपडेट्स पाने के लिए साइन अप करें या पार्टनरशिप और स्पीकर के अवसरों में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए यहां साइन अप करें।


TechSparks 2021 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।