स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने वालों की संख्या भारत में सर्वाधिक, अमेरिका और ब्राज़ील रहे पीछे
नए आंकड़ों के अनुसार भारत में स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने वालों की संख्या विश्व में सर्वाधिक है। गौरतलब है कि भारत में पॉर्न साइट्स पर बैन लगा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके देश में पॉर्न देखने वालों की संख्या में कोई प्रभावी कमी नहीं आई है।
स्मार्टफोन की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही भारत में पॉर्न देखने वालों की संख्या में भी ख़ासी बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने वालों की संख्या दुनिया भर में सर्वाधिक है।
नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 89 प्रतिशत लोग अपने स्मार्टफोन पर पॉर्न देखते हैं, गौरतलब हैं कि साल 2017 में पॉर्न देखने वालों का प्रतिशत 86 था, इसके अनुसार स्मार्टफोन पर पॉर्न देखने वालों की संख्या में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। भारत में आज हर चार में से तीन लोग अपने स्मार्टफोन पर पॉर्न देखते हैं।
दूसरे नंबर पर है अमेरिका
इस सूची में अमेरिका दूसरे नुमबर पर है, जहां 81 प्रतिशत लोग अपने स्मार्टफोन पर पॉर्न देख रहे हैं। इसके बाद 79 प्रतिशत के साथ ब्राज़ील तीसरे, 70 प्रतिशत के साथ जापान चौथे और 74 प्रतिशत के साथ यूनाइटेड किंग्डम पांचवें नंबर पर है।
सस्ते डेटा और सस्ते स्मार्टफोन ने बढ़ाई खपत
देश में तेज़ी से गिरे डेटा और स्मार्टफोन के दामों के चलते लोगों का इंटरनेट की तरफ झुकाव अधिक बढ़ा है। भारत में साल 2021 तक स्मार्टफोन यूजर्स आंकड़ा बढ़कर 829 मिलियन होने का अनुमान है।
बढ़ रही है डाटा खपत
देश में इंटरनेट डेटा की खपत लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार भारत में एक स्मार्टफोन यूजर हर महीने 9.8 जीबी डाटा खपत करता है, रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक ये आंकड़ा बढ़कर 18 जीबी प्रति माह हो जाएगा।
ऐंड्रॉयड पर कम देखा गया पॉर्न
पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उनके अनुसार सबसे अधिक पॉर्न आईओएस पर देखा गया है। इस मामले में आईओएस की हिस्सेदारी 52.8 प्रतिशत की है, जबकि ऐंड्रॉयड की हिस्सेदारी 46.6 प्रतिशत की है।
पॉर्न साइट्स पर लगा है बैन
भारत में अक्टूबर 2018 को पॉर्न साइट्स पर बैन लगा दिया गया था, तब डिपार्टमेन्ट ऑफ टेलीकॉम ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 827 पॉर्न वेबसाइट्स को बैन करने के लिए आदेश जारी कर दिया था। हालांकि उसके बाद से VPN के डाउनलोड्स में 405 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है।