ओला अपने मंच से जुड़े ऑटोरिक्शा में सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाएगी, साफ-सफाई पर होगा जोर

ओला अपने मंच से जुड़े ऑटोरिक्शा में सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाएगी, साफ-सफाई पर होगा जोर

Thursday June 25, 2020,

1 min Read

ओला ने एक बयान में कहा कि उसके मंच से जुड़े सभी ऑटोरिक्शा को 48 घंटे में एक बार रसायनों से कीटाणुमक्त किया जाएगा।

ola

नयी दिल्ली, ऐप के जरिए कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते उसके मंचे से जुड़े सभी ऑटोरिक्शा में चालक तथा यात्रियों के बीच सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाई जाएगी और रिक्शे को हर 48 घंटे में अनिवार्य रूप से सेनेटाइज किया जाएगा।


ओला ने एक बयान में कहा कि उसके मंच से जुड़े सभी ऑटोरिक्शा को 48 घंटे में एक बार रसायनों से कीटाणुमक्त किया जाएगा। इसके लिए देश भर में 100 से अधिक फ्यूमिगेशन सेंटर की मदद ली जाएगी।


बयान के मुताबिक दिल्ली में इस समय ऐसे 15 सेंटर है और आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।


कंपनी ने बताया कि इस पहल के लिए साझेदार ऑटो से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।


गौरतलब है कि लॉकडाउन में छूट के साथ अब देश के लगभग सभी हिस्सों में कैब्स और ऑटोरिक्शा को परिचालन की अनुमति दी जा रही है।


Daily Capsule
OYO & Mamaearth put IPOs on hold
Read the full story